इंट्राडे में NBFC Stock पर बुलिश हुए Anil Singhvi, कैश के लिए चुना ये दमदार शेयर; जानें टारगेट, ट्रिगर्स
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में Chola Invest और Shaily Eng को चुना है. Chola Invest के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. जबकि शैली इंजीनियरिंग को कैश में लेना है.
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल ट्रेंड पॉजिटिव हैं. अमेरिका में तेजी और मंदी दोनों के नजरिया अब बेहद मजबूत है. फेड की मीटिंग तक उतार-चढ़ाव बना रहेगा. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है, निफ्टी के 25150 के ऊपर टिकने और बंद होने पर ही बड़ी तेजी बनेगी. आमतौर पर गणेशोत्सव में बाजार मजबूत रहते हैं. दोनों तरफ होंगे ट्रेडिंग के मौके हैं. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में Chola Invest और Shaily Eng को चुना है. Chola Invest के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. जबकि शैली इंजीनियरिंग को कैश में लेना है.
Chola Invest: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Chola Invest को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 1505 रखना है. टारगेट 1535, 1550, 1556 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, एनबीएफसी शेयरों पर बुलिश हैं. जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है. टारगेट 1685 से बढ़ाकर 1800 किया है. ये शेयर अच्छे एक्शन में रह सकता है.
Shaily Eng: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Shaily Eng को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 943 रखना है. टारगेट 970, 980 हैं.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
मार्केट गुरु का कहना है, अच्छे फंडामेंटल वाली कंपनी है. मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर में कल 3.1 लाख शेयर 950 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं. इस शेयर में एक फॉलोअप एक्शन आ सकता है.
09:17 AM IST