तगड़ी कमाई के लिए Anil Singhvi ने चुने ये 3 दमदार शेयर, इंट्राडे के लिए बताए टारगेट्स
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में AU Small Finance Bank, IOC और Chola Invest को चुना है.
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं. भारत में मजबूत इकोनॉमिक ग्रोथ हैं. इकोनॉमी के आंकड़े शानदार हैं. घरेलू निवेशकों की दमदार खरीदारी है. कच्चे तेल की तेज गिरावट से सहारा है. तकनीकी तौर पर बाजार बेहद मजबूत है. इन सभी सेटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में AU Small Finance Bank, IOC और Chola Invest को चुना है. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के कैश में खरीदारी करनी है. जबकि IOC और चोला इन्वेस्ट को फ्यूचर में खरीदना है.
IOC: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने IOC को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 175 रखना है. टारगेट 182, 185, 188 हैं. मार्केट गुरु का कहना है, कच्चे तेल का दाम 9 महीने के निचले स्तर पर आ गया है. यह 73 डॉलर के नीचे हैं. कच्चे तेल की गिरावट का फायदा इसको मिलेगा.
Chola Invest: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Chola Invest को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 1482 रखना है. टारगेट 1510, 1525, 1550 हैं. मार्केट गुरु का कहना है, NBFC स्टॉक मजबूत नजर आ रहे हैं. गोल्डमैन सैक्स ने 1786 के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह के साथ कवरेज शुरू किया है.
AU Small Finance Bank: क्या हैं BUY के टारगेट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अनिल सिंघवी ने AU Small Finance Bank को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्टॉपलॉस 670 रखना है. टारगेट 699, 712, 720 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, बैंक नए बड़े ग्रोथ के लिए तैयार है. इसने यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस के लिए आवेदन किया है. गोल्डमैन सैक्स ने खरीदारी की सलाह के साथ स्टॉक पर कवरेज शुरू किया है. टारगेट 831 रखा है.
09:09 AM IST