मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बिकवाली के लिए पिक किया Tata Group का ये शेयर, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
Player Of The Day: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा. लगातार दो दिन की बिकवाली के बाद आज खरीदारी दर्ज की जा रही. बाजार की हलचल में नतीजों वाले शेयर फोकस में हैं.
Player Of The Day: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा. लगातार दो दिन की बिकवाली के बाद आज खरीदारी दर्ज की जा रही. बाजार की हलचल में नतीजों वाले शेयर फोकस में हैं. ऐसा ही एक शेयर टाटा ग्रुप का है, जोकि कमजोर नतीजों के चलते रडार पर है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने भी इस शेयर पर बिकवाली की राय दी है. साथ ही शेयर को प्लेयर ऑफ द डे चुना है.
टाटा स्टील में बिकवाली की राय
मार्केट गुरु ने कहा कि आज वायदा बाजार में Tata Steel Fut में बिकवाली करें. शेयर को 118 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. शेयर नीचे 112, 109 और 107 का लेवल टच कर सकता है. 1 नवंबर को शेयर BSE पर 116.60 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.
मुनाफे से घाटे में आई कंपनी
अनिल सिंघवी ने कहा कि टाटा स्टील ने सितंबर तिमाही में बेहद कमजोर प्रदर्शन किया. हर पैमाने पर नतीजे कमजोर रहे. दूसरी तिमाही में कंपनी मुनाफे से घाटे में आ गई. कंपनी 1500 करोड़ रुपए के मुनाफे के मुकाबले 6200 करोड़ रुपए के घाटे में है. उन्होंने कहा कि आग अच्छी उम्मीद नहीं है.
TATA STEEL Q2FY24 CONSO YoY
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
REVENUE 55682 VS 59878 -7% est: 55869
EBITDA 4268 Vs 6061 -30% est: 4654
MARGIN 7.7% Vs 10.12% est: 8.3%
Loss 6196 Vs profit of 1514 est: 304
09:33 AM IST