मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के पसंदीदा 2 शेयर, इंट्राडे के लिए खरीदें, जानें TGT और SL
Stock Of The Day: अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर को 2865 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 2910, 2920 और 2940 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. शेयर में खरीदारी का ट्रिगर ब्रोकरेज का अपग्रेड है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि कमजोर शुरुआत पर सपोर्ट लेवल पर जरूर खरीदारी करें. आज (27 मार्च) मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी रहेगी. ऐसे में करेक्शन के बाद शेयर सस्ते में मिल रहे. खरीदारी के लिए मार्केट गुरु ने वायदा बाजार से दमदार शेयरों को पिक किया है.
ब्रोकरेज अपग्रेड का मिलेगा फायदा
अनिल सिंघवी ने कहा कि इंट्राडे के लिए ABB Fut को खरीदें. शेयर पर 5880 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करें. शेयर पर 5980, 6010 और 6045 रुपए का अपसाइड टारगेट है. शेयर में मजबूत बुल रन देखने को मिल रहा. खास बात ये है कि स्टॉक पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने टारगेट बढ़ा दिया है. इसे 5380 रुपए से बढ़ाकर 7550 रुपए प्रति शेयर कर दिया है.
RIL में करें खरीदारी
वायदा बाजार से ही दूसरा शेयर Reliance Fut को पिक किया है. अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर को 2865 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 2910, 2920 और 2940 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. शेयर में खरीदारी का ट्रिगर ब्रोकरेज का अपग्रेड है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने शेयर पर लॉन्ग टर्म टारगेट बढ़ाकर 3400 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 2925 रुपए प्रति शेयर था.
मिड-स्मॉलकैप शेयरों में क्या करें?
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि चुनिंदा मिड-स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी करें. क्योंकि मौजूदा वित्त वर्ष के आखिरी हफ्ते में फंड्स की खरीदारी संभव है. ऐसे में NAV बढ़ाने के लिहाज से खरीदारी का अच्छा मौका है. खास बात ये है कि करेक्शन के बाद शेयर सस्ते भी मिल रहे. इसलिए 3 महीने के नजरिए से निवेश करने की राय है.
08:59 AM IST