मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए चुने 4 स्टॉक्स, कहा - दो खरीदें और दो बेचें; होगा तगड़ा प्रॉफिट
शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. ऐसे में नतीजों के चलते चुनिंदा शेयर हैं जो फोकस में हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ऐसे ही 4 शेयरों पर इंट्राडे के लिए कमाई वाली स्ट्रैटेजी दी है.
शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. ऐसे में नतीजों के चलते चुनिंदा शेयर हैं जो फोकस में हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ऐसे ही 4 शेयरों पर इंट्राडे के लिए कमाई वाली स्ट्रैटेजी दी है. इनमें वायदा बाजार से Dr Reddy’s Fut, BOSCH Fut, Gujarat Gas Fut और Godrej Consumer Fut हैं. उन्होंने 4 में से 2 शेयरों पर बिकवाली की राय दी है, जबकि 2 पर खरीदारी की राय दी है.
इस गैस स्टॉक से बनेगा पैसा
अनिल सिंघवी ने कहा कि डॉ रेड्डीज के फ्यूचर पर बिकवाली का राय दी है. इसके लिए 4920 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है. साथ ही शेयर पर 3 टारगेट 4750, 4700 और 4650 रुपए का टारगेट है. बता दें कि शेयर 10 मई को 4891.50 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. उन्होंने कहा कि कंपनी का प्रदर्शन हर पैरामीटर पर खराब रहे. अमेरिका का कारोबार सभी फार्मा कंपनियों की पिटाई कर रहा है. डॉ रेड्डीज की बिक्री अमेरिका में तिमाही आधार पर 17 फीसदी घटी है. इसके अलावा एडजस्टेड प्रॉफिट और मार्जिन दोनों ही अनुमान से कमजोर रहे. अनिल सिंघवी ने कहा कि अमेरिका में कारोबार फार्मा इंडस्ट्री के लिए चुनौतीभरा हो गया है.
Bosch पर बिकवाली का राय
मार्केट गुरु ने इंट्राडे के लिए एक शेयर पर बिकवाली की राय दी है. ऑटो कंपोनेंट सेक्टर की कंपनी Bosch पर उन्होंने बिकवाली की राय दी. वायदा बाजार में शेयर पर 19700 रुपए का स्टॉप लॉस है. साथ ही 19100 और 18800 रुपए का टारगेट दिया है. उन्होंने की शेयर में नंबर्स के लिहाज से एक्शन देखने को मिलता है. चौथी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन खराब रहे. उन्होंने कहा कि आय थोड़ा ठीक रहा. दूसरी ओर मार्जिन अनुमान से कमजोर रहे. यह 14.5 फीसदी से घटकर 12 फीसदी पर आ गया है. इसके अलावा चेयरमैन ने भी इस्तीफा दे दिया है.
BOSCH के नतीजों ने किया निराश
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अनिल सिंघवी BOSCH को लेकर कहा कि सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि लो मार्जिन बिजनेस में ज्यादा ग्रोथ देखने को मिल रही है, जबकि हाई मार्जिन वाले बिजनेस में कम ग्रोथ है. कंपीटिशन को लेकर मैनेजमेंट काफी दुखी है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल के कारोबार में ज्यादा कुछ खास नहीं हो रहा है. कंपनी के लिए आगे मार्जिन बरकरार रख पाना मुश्किल होगा. ऐसे में शेयर में डाउग्रेड देखने को मिल सकता है. इसीलिए शेयर पर बिकवाली की राय है.
Gujarat Gas देगा बंपर रिटर्न
कल कुछ कंपनियों के दमदार नतीजे भी आए. इसमें गुजरात गैस का नाम भी शामिल है. अनिल सिंघवी ने Gujarat Gas Fut पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 471 और 475 रुपए का टारगेट है. इसके लिए 460 रुपए का स्टॉप लॉस दिया है. उन्होंने कहा कि मार्च तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस शानदार रहा है. मार्जिन औ वॉल्यूम के आंकड़ें अनुमान से बेहतर रहे. तिमाही आधार पर वॉल्यूम में 22 फीसदी का इजाफा हुआ है.
📌✨#StockOfTheDay
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 11, 2023
अनिल सिंघवी की आज किन स्टॉक्स पर है खरीदारी और बिकवाली की राय ?
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?🎯@AnilSinghvi_ #StockMarket
📺LIVE - https://t.co/q5KibNggNv pic.twitter.com/ErZNJSnz60
Godrej Consumer Fut खरीदें
अच्छे नतीजों वाले शेयरों में गोदरेज कंज्यूमर भी शामिल है. वायदा बाजार में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर 972, 983 और 996 रुपए का टारगेट है, जबकि 948 रुपए का स्टॉप लॉस है. उन्होंने कहा कि कंपनी के नतीजे सभी पैरामीटर पर काफी दमदार हैं. वॉल्यूम ग्रोथ 6 फीसदी का है, जोकि सेक्टर की अन्य कंपनियों के मुकाबले काफी ज्यादा है. मार्जिन के आंकड़े भी अच्छे हैं. डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों ही कारोबार अच्छे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:45 AM IST