अनिल सिंघवी ने आज इन स्टॉक्स को खरीदारी और बिकवाली के लिए चुना, जानें स्टॉपलॉस और टारगेट्स
मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में तूफानी तेजी है. जोरदार तेजी में चुनिंदा स्टॉक्स में तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है. इस तरह के बाजार में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे में बिकवाली और खरीदारी के लिए 1-1 शेयर चुना है.
मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में तूफानी तेजी है. जोरदार तेजी में चुनिंदा स्टॉक्स में तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है. इस तरह के बाजार में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे में बिकवाली और खरीदारी के लिए 1-1 शेयर चुना है. दोनों ही शेयर वायदा बाजार से हैं, जिसमें पहला शेयर महिंद्रा एंड महिंद्रा है और दूसरा शेयर बालकृष्णा इंडस्ट्रीज के शेयर हैं. इनमें से एक पर खरीदारी की राय है, जबकि दूसरे पर बिकवाली राय है.
दमदार नतीजों के चलते दौड़ेगा शेयर
अनिल सिंघवी ने M&M Fut पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 1265 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 3 टारगेट्स दिए हैं. इसमें 1298, 1307 और 1320 रुपए का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि ऑटो कंपनी ने जबरदस्त तिमाही नतीजे जारी किए हैं. नतीजों के बाद मैनेजमेंट की मजबूत कमेंट्री है. इसके अलावा ब्रोकरेज ने शेयर पर रेटिंग अपग्रेड किया है. मार्केट गुरु ने कहा कि M&M का शेयर अगले 25 साल के लिए चुने गए शेयरों में से एक है. ऐसे में निवेशकों को शेयर खरीदना चाहिए. शेयर शुक्रवार को 1286 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
इस स्टॉक पर बिकवाली की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने मजबूत बाजार में एक शेयर पर बिकवाली की भी राय दी है. इसके लिए बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयर को पिक किया है. शेयर पर 2472 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली की राय है. शुक्रवार को शेयर 2430 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. शेयर पर नीचे 2375, 2320 और 2275 रुपए तक जाने के आसार नजर आ रहे हैं.
Stock of The Day ⚡️
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 29, 2023
🔸अनिल सिंघवी ने आज किन स्टॉक को चुना खरीदारी और बिकवाली के लिए?
क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
देखिए इस विडियों में...#StockMarket #StockOftheDay #StockstoSell #StocksToBuy
देखिए Zee Business LIVE - https://t.co/jx5x5pSeWR pic.twitter.com/y8uhdQ6ojO
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के नतीजे खराब
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
उन्होंने कहा कि बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के नतीजे उम्मीद से बेहद कमजोर नजर आ रहे हैं. मार्जिन उम्मीद से कम आए हैं. कामकाजी मुनाफा 6% घट गया है. आय भी अनुमान से कम है. अनिल सिंघवी ने कहा कि मैनेजमेंट कमेंट्री भी कुछ खास नहीं है. सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात यह है कि शेयर 5 दिन में 13% तक चढ़ गया है.
06:49 PM IST