दिग्गज PSU BHEL को बेचने का वक्त है? जानें नतीजों के बाद इन 2 शेयरों में क्या है अनिल सिंघवी की राय
PSU BHEL और हेल्थकेयर कंपनी Metropolis ने अपने नतीजे पेश किए हैं. इनके नतीजे कैसे रहे हैं और अब इनमें खरीदारी करनी है या बिकवाली? दरअसल, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इन दोनों ही स्टॉक पर बिकवाली की राय दी है.
दिग्गज PSU BHEL (Bharat Heavy Electricals Ltd.) ने मंगलवार को नतीजे पेश किए हैं. साथ ही हेल्थकेयर स्टॉक Metropolis ने भी अपने नतीजे पेश किए हैं. इनके नतीजे कैसे रहे हैं और अब इनमें खरीदारी करनी है या बिकवाली? दरअसल, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इन दोनों ही स्टॉक पर बिकवाली की राय दी है. हालांकि, BHEL पर निवेशकों के लिए एक टिप भी है, जानिए डीटेल.
Sell BHEL Futures:
आज BHEL में ट्रेडर्स के लिए शॉर्ट करने की राय है और इन्वेस्टर्स के लिए खरीदने की राय बन रही है. स्टॉपलॉस 324 पर है और टारगेट प्राइस 310, 302, 295 पर रखना है. कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर हैं. कंपनी का एक्जीक्यूशन बहुत कमजोर है. कंपनी का कैशफ्लो भी अभी बहुत मजबूत नहीं है. मजबूत ऑर्डरबुक के बावजूद इनका वर्किंग कैपिटल मैनेजमेंट ढीलाढाला है. गाइडेंस, कॉमेंट्री, ऑर्डरबुक सब अच्छा है, लेकिन प्राइस के हिसाब से देखें तो स्टॉक तीन महीने में 38 पर्सेंट भाग चुका है. एक साल में 300 पर्सेंट रिटर्न दिया है. ऐसे में ट्रेडर्स इसमें शॉर्ट करें. वहीं लंबी अवधि के निवेशक 10 पर्सेंट से ज्यादा गिरे तो खरीदारी करें.
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
Sell Metropolis Futures:
मेट्रोपोलिस में 1917 का स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस है. टारगेट प्राइस 1875, 1855, 1840 पर रहेगा. कंपनी ने उम्मीद के मुताबिक नतीजे दिए हैं. मार्जिन अनुमान से नीचे रहा है. EBITDA, रेवेन्यू और प्रॉफिट उम्मीद के मुताबिक है, साथ ही कोर बिजनेस की ग्रोथ भी ठीकठाक है लेकिन बिकवाली की राय इसलिए है क्योंकि डॉ लाल पैथलैब के नतीजों के बाद पूरे सेक्टर में तेजी दिखी थी, तो अब यहां और बढ़त की उम्मीद नहीं है.
10:05 AM IST