₹250 से सस्ता ये शेयर हफ्तेभर में बनाएगा मोटा पैसा! मार्केट गुरु Anil Singhvi ने दी खरीदारी की राय, जानें TGT-SL
Stocks to Buy: शेयर बाजार में गुरुवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर खुलकर दिन के निचले स्तरों पर ट्रेड कर रहे. बाजार की इस हलचल में चुनिंदा शेयर भी फोकस में है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में गुरुवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर खुलकर दिन के निचले स्तरों पर ट्रेड कर रहे. बाजार की इस हलचल में चुनिंदा शेयर भी फोकस में है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस बाजार में एक दमदार बैंकिंग शेयर पर खरीदारी की राय दी है, जिसका नाम बंधन बैक है. शेयर फिलहाल 238.35 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. महीने भर में करीब 5 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.
बैंकिंग स्टॉक होगा फर्राटा?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Bandhan Bank Fut में खरीदारी करें. शेयर को 232 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 244, 249 और 255 रुपए का अपसाइड टारगेट है. शेयर को हफ्तेभर की अवधि के लिए खरीदने की सलाह है.
🟢Bandhan Bank Future में अनिल सिंघवी ने क्यों दी खरीदारी की राय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 14, 2023
जानिए क्या है टार्गेट्स और स्टॉपलॉस... #AajKe2000 में बनाइए कमाई की बेहतरीन स्ट्रैटेजी@AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy
🌀Zee Business Live :https://t.co/HimM5VFUPQ pic.twitter.com/Wsxyl8y2mM
इस बैंकिंग स्टॉक में करें खरीदारी?
उन्होंने कहा कि शेयर को फ्यूचर के बजाय 100 या 50 शेयर डिलीवरी में खरीदना चाहते हैं तो डिलीवरी में भी हफ्ते या 10 दिन के लिए खरीदारी कर सकते हैं. बैंक निफ्टी नए लाइफ हाई की तरफ जा रहा है. इसमें कुछ बैंक ऐसे हैं जिनका पार्टिसिपेशन कम हुआ है. इसमें दो बैंक RBL बैंक और बंधन बैंक शामिल हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि दोनों में जो भी पसंद हो उसे खरीद सकते हैं.
हफ्तेभर के लिए खरीदें ये 2 शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु ने कहा कि RBL बैंक और Bandhan Bank को 5 से 7 दिनों के हिसाब से ट्रेड ले सकते हैं. इनमें ऑप्शन के जरिए भी ट्रेड लिया जा सकता है. अनिल सिंघवी ने कहा कि दोनों ही शेयरों में अच्छे मूव की संभावना है. चुंकि बंधन बैंक को लेकर बीते कुछ दिनों से निगेटिव खबरें ही आई, लेकिन अब पॉजिटिव तेजी के लिए शेयर तैयार है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:34 AM IST