दिवाली के दिन शेयर बाजार में केवल एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग होगा. NSE और BSE पर स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग शुरू होगी. इसी के साथ हिंदू नव वर्ष की शुरुआत भी हो गया है. इस दौरान मार्केट गुरू अनिल सिंघवी ने दमदार मुनाफे वाले स्टॉक्स चुने.

पेपर सेक्टर से ओरियंट पेपर पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि उन्होंने पेपर सेक्टर से एक स्टॉक चुना है. इस सेक्टर से उन्होंने ओरियंट पेपर को चुना है. यह देश में टिश्यू पेपर बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. चुंकि पेपर सेक्टर में सबसे ज्यादा ग्रोथ टिश्यू सेगमेंट है. ऐसे में पेपर सेक्टर में टिश्यू कारोबार वाली कंपनियों पर फोकस है. उन्होंने कहा कि ऑरियंट पेपर को चुनने की बड़ी है कि कंपनी सीके बिड़ला ग्रुप की कंपनी है. ऑरियंट पेपर ने कई सालों से अन्य कंपनियों के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन किया है. हालांकि, अब कंपनी के टॉप मैनेजमेंट में बदलाव हुआ है. कंपनी ने नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया है. 

 

टॉप मैनेजमेंट में बदलाव से होगा फायदा

ओरियंट सीमेंट और ओरियंस इलेक्ट्रिक में मैनेजमेंट बदलाव से इन कंपनियों की ग्रोथ काफी बढ़ी है. ऐसे में उम्मीद है कि ओरियंट पेपर में भी ग्रोथ मजबूत होगी. सीके बिड़ला ग्रुप की यह तीसरी कंपनी होगी, जो प्रदर्शन के लिहाज से टर्नअराउंड करेगी. इसकी वजह है भारीभरकम कैपेक्स, जो कंपनी करने जा रही है. पल्प क्षमता 27500 MTPA से बढ़ाकर 1 लाख MTPA तक करने जा रही है. यानी लगभग कंपनी की क्षमता में करीब एक तिहाई का इजाफा होने जा रहा है. 

ओरियंट पेपर का वैल्युएशन काफी सस्ता

ओरियंस पेपर 265 करोड़ रुपए का विस्तार और करने जा रही है. इससे कंपनी का पावर कॉस्ट कम हो जाएगी. कंपनी की पल्प को लेकर डिपेंडेंसी भी घटेगी. शेयर का वैल्युएशन भी काफी सस्ते हैं. कंपनी का कुल मार्केट कैप करीब 700 करोड़ रुपए का है. ओरियंट पेपर का निवेश अल्ट्राटेक सीमेंट, HIL,सेंचुरी टेक्सटाइल्स में है, जो करीब 400 करोड़ रुपए का है. यानी लगभग आधा कंपनी के पास है. इसक अलावा ओडिशा में करीब 850 एकड़ का लैंडबैंक कंपनी के पास है, जिसका वैल्युएशन 1000 करोड़ रुपए तक हो सकता है.

शेयर का भाव दोगुना होगा

FY24 में 800 करोड़ रुपए की बिक्री कर लेगी. 110 से 120 करोड़ रुपए तक का मुनाफा संभव है. शेयर 6 के PE मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. अनिल सिंघवी ने कहा शेयर पर उनका 3 टारगेट है. सालभर में शेयर मौजूदा स्तरों से दोगुना होने की भी क्षमता रखता है. शेयर पर 2 साल के लिए 55 रुपए, 65 रुपए और 75 रुपए का टारगेट है. ऐसे में निवेशकों को कमजोर बाजार या जब भी अच्छा मौका मिलने पर खरीदारी की राय है.