मुहूर्त ट्रेडिंग में शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 60 हजार के अहम स्तरों के करीब बंद हुआ, जबकि निफ्टी ने 17700 के आंकड़ें को पार किया. बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली. इसमें बैंकिंग शेयर सबसे आगे रहे. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.3 फीसदी ऊपर बंद हुए. मुहूर्त ट्रेडिंग में मार्केट गुरू और ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने निवेशकों के लिए कमाई वाले दमदार स्टॉक्स चुने.

सरकारी नीतियों का मिलेगा फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने IRB INFRA के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. कंपनी का प्रदर्शन अबतक कमजोर रहा है, लेकिन कंपनी की ग्रोथ स्टोरी अब शुर होने वाली है. कंपनी नेट डेट जीरो है. कंपनी का बैलेंसशीट भी काफी मजबूत है. सरकार की इंफ्रा नीतियों का फायदा कंपनी को मिलेगा. IRB INFRA का बिजनेस आउटलुक भी काफी बेहतर है. शेयर का वैल्युएशन भी आकर्षक है. उन्होंने कहा कि कंपनी सालाना आधार पर 30-35 फीसदी ग्रोथ दिखा सकती है. शेयर पर सालभर के लिहाज से दो टारगेट है, पहला 359 रुपए और दूसरा 500 रुपए तक का है. 

 

मजबूत फंडामेंटल वाला है स्टॉक

AB CAPITAL के FUT पर भी खरीदारी की राय है. शेयर लंबे समय से नहीं चल रहा लेकिन आने वाले दिनों में मजबूत तेजी दिखाने को तैयार है. कंपनी का डाइवर्सीफाइड बिजनेस मॉडल है. बिड़ला ग्रुप की कंपनी है. कंपनी के मजबूत प्रोमोटर है. शेयर का वैल्युएशन काफी सस्ता है. अगर आप सब्र के साथ मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए यह शेयर काफी बेहतर है.  शेयर पर तीन टारगेट हैं, पहला 140 रुपए, दूसरा 155 रुपए और तीसरा टारगेट 180 रुपए का है.

 

डेल्टा कॉर्प पर खरीदारी की राय

पिछली दिवाली के बाद इस दिवाली पर भी निवेशकों के लिए DELTA CORP पर खरीदारी की राय है. इसकी बड़ी वजह कंपनी की ग्रोथ आउटलुक काफी मजबूत है. पिछले दो तिमाहियों से नतीजें अबतक के सबसे बेहतर नतीजे रहे हैं. अगले 3 साल सालाना 30 फीसदी की दर से ग्रोथ देखने को मिल सकती है. कंपनी अपने सेक्टर में मार्केट लीडर है. वैल्युएशन काफी सस्ता है. शेयर पर 270 रुपए और 350 रुपए का टारगेट है. शेयर के लिए यह टारगेट सालभर के नजरिए से है.