Best Stocks Pick for Short Term: एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए चुना दमदार शेयर, होगी तगड़ी कमाई-नोट कर लें TGT
विकास सेठी ने कहा कि बाजार की हलचल में Ami Organics का शेयर तगड़ी कमाई करा सकता है. शेयर फिलहाल 877 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. स्पेश्यालिटी केमिकल और केमिकल का प्रमुख कारोबार है.
Best Stocks Pick for Short Term: शेयर बाजार में ग्लोबल संकेतों के साथ-साथ बजट असर दिखा. 2 फरवरी को सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंकों की मजबूती और निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ बंद हुआ. उतार-चढ़ाव वाले इस सेंटीमेंट में अगर आप कमाई वाले शेयर पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. एक्सपर्ट ने कैश मार्केट के एक शेयर पर खरीदारी की राय दी है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने AMI Organics के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है.
शॉर्ट टर्म में होगी तगड़ी कमाई
विकास सेठी ने कहा कि बाजार की हलचल में Ami Organics का शेयर तगड़ी कमाई करा सकता है. शेयर फिलहाल 877 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. स्पेश्यालिटी केमिकल और केमिकल का प्रमुख कारोबार है. फार्मा कंपनियों के लिए APIs भी बनाती है. Ami Organics का अंकलेश्वर में नया प्लांट भी शुरू हुआ है.
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में AMI Organics को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 2, 2023
देखिए #ZeeBusiness LIVE - https://t.co/IVRwy2yD28@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi | #BudgetonZee pic.twitter.com/wuNXRPpJBz
नए बिजनेस में उतरेगी कंपनी
उन्होंने बताया कि Ami Organic पर आज फोकस करने की बड़ी वजह यह है कि कंपनी इलेट्रॉयड के कारोबार में उतरने जा रही है. इसका इस्तेमाल बैटरी स्टोरेज डिवाइसेज में होता है. कंपनी के फंडामेंटल भी काफी दमदार हैं. शेयर के वैल्युएशन के लिहाज से भी अच्छे हैं.
Ami Organics पर ₹900 का टारगेट
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
विकास सेठी ने Ami Organics पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 900 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 870 रुपए का है. शेयर 2023 में अबतक करीब 9% टूट भी चुका है. बीते एक साल का स्टॉक परफॉर्मेंस देखें तो शेयर का भाव 13% तक घटा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:04 PM IST