Adani Group के निवेशकों के 4 लाख करोड़ से ज्यादा डूबे, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद 25% तक टूटे स्टॉक्स
Adani Group को लेकर हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट आने के बाद ग्रुप के शेयरों में 25 फीसदी तक की भारी गिरावट देखी जा रही है. ग्रुप की कंपनियों में दो कारोबारी सत्रों से गिरावट जारी है. निवेशकों के 4 लाख करोड़ से ज्यादा डूब गए हैं.
अडाणी ग्रुप (Adani Group Stocks) को लेकर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg research) की रिपोर्ट आने के बाद ग्रुप के शेयरों में अंधाधुंध बिकवाली हो रही है. अडाणी ग्रुप के शेयरों में 25 फीसदी तक की भारी गिरावट आई है. पिछले दो कारोबारी सत्रों से अडाणी ग्रुप के शेयरों में सेलर्स की बाढ़ देखी जा रही है. इस बिकवाली के कारण ग्रुप के निवेशकों के 4 लाख करोड़ से ज्यादा डूब गए हैं. इस गिरावट का असर ओवरऑल बाजार पर भी साफ दिख रहा है. सेंसेक्स 1100 अंकों से अधिक फिसल चुका है और यह 59 हजार के ठीक ऊपर बना हुआ है. निफ्टी 17550 के नीचे आ गया है. बाजार की बिकवाली से आज शेयर बाजार निवेशकों के 8 लाख करोड़ से ज्यादा डूब चुके हैं.
Adani Enterprises FPO प्राइस के नीचे आया
Adani Enterprises का शेयर आज 20 फीसदी की गिरावट के साथ 2721 रुपए तक पहुंच गया था. आज अडाणी एंटरप्राइजेज का एफपीओ भी खुला. 20 हजार करोड़ के इस एफपीओ के लिए प्राइस 3112-3276 रुपए तय किया गया है. शेयर की कीमत इससे काफी नीचे आ गई है. दोपहर के 2.20 बजे Adani Total Gas 20 फीसदी टूटकर 2928 रुपए के स्तर पर है.
🔴#EditorsTake #AdaniGroup पर #Hindenburg रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है SEBI - रॉयटर्स@SEBI_India ने 'अदानी-होल्सिम डील' में इस्तेमाल SPV का ब्यौरा मांगा, अदानी ग्रुप के हाल के सौदों की भी छानबीन तेज की
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 27, 2023
अदानी के शेयरों में भारी गिरावट, निवेशक क्या करें?
जानिए @AnilSinghvi_ से pic.twitter.com/kM4f4MhjlX
Adani Green Energy 20 फीसदी टूटा
Adani Green Energy 20 फीसदी टूटकर 1486 रुपए के स्तर पर है. यह 52 हफ्ते का नया लो है. Adani Transmission 20 फीसदी की गिरावट के साथ 2014 रुपए पर है. 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 1810 रुपए है. Adani Ports में 25 फीसदी की गिरावट आई. अडाणी पावर में 5 फीसदी की गिरावट है और यह 248 रुपए के स्तर पर है. Adani Wilmar 5 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 516 पर है.
#AdaniGroup का मार्केट कैप 19.4 लाख करोड़ से गिरकर हुआ 15.30 लाख करोड़ 🔻
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 27, 2023
⚡️2 दिन में Adani के शेयर औसतन 19.4% गिरे, 9 लिस्टेड कंपनियों में से 6 - 20% से ज्यादा गिरे..🚫#AdaniEnterprises #hindenburgresearch #AdaniFPO #AdaniSharesFall #Adani pic.twitter.com/vwjYcjCQtd
ACC, Ambuja, NDTV 25 फीसदी तक टूटे
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अडाणी ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट, ACC सीमेंट और NDTV को भी खरीदा है. इन शेयरों में भी बिकवाली है. ACC 15 फीसदी की गिरावट के साथ 1850 के नीचे है. कारोबार के दौरान Ambuja Cements में 25 फीसदी की गिरावट आई और यह 345 रुपए तक लुढ़क गया. NDTV 5 फीसदी की गिरावट के साथ 256 रुपए के स्तर पर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:25 PM IST