Adani Group Stocks: MSCI ने घटाया इन 4 शेयरों का वेटेज, अब क्या करें निवेशक? दूर रहें या बनें रहें, अनिल सिंघवी से जानें
Adani Group Stocks: Adani Enterprises, Adani Transmission, Adani Total Gas और ACC शामिल हैं. MSCI के बाद से वेटेज घटाने के बाद अनुमान के मुताबिक ही अदानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट भी देखने को मिल रही है.
Adani Group Stocks: 24 जनवरी को आई अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदानी ग्रुप के शेयरों पर लगातार खतरा मंडरा रहा है. हर दिन अदानी ग्रुप के स्टॉक्स को लेकर कोई ना कोई निगेटिव खबर आ ही रही है. कल ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अमेरिकी कंपनी MSCI अदानी ग्रुप के फ्री फ्लोट को रिव्यू करेगा. लेकिन आज का ताजा अपडेट ये है कि MSCI ने अदानी ग्रुप की 4 कंपनियों के शेयरों में वेटेज को घटादिया है. इसमें Adani Enterprises, Adani Transmission, Adani Total Gas और ACC शामिल हैं. MSCI के बाद से वेटेज घटाने के बाद अनुमान के मुताबिक ही अदानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट भी देखने को मिल रही है. अब ऐसे में निवेशकों को क्या करना चाहिए. क्या अदानी ग्रुप के शेयरों में बने रहना चाहिए या निकल जाना चाहिए. इस तरह के सवालों का जवाब ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने दिया है.
वेटेज घटने का असर आएगा
अनिल सिंघवी का कहना है कि अदानी ग्रुप के शेयरों में सेलिंग होनी ही थी. बाजार को इस बात का अनुमान लग गया था कि MSCI वेटेज घटाएगा और इसलिए आज सुबह से शेयरों में सेलिंग देखने को मिल रही है. 10.25 पर अदानी ट्रांसमिशन के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग चुका है. इसके अलावा अदानी टोटल गैस के शेयर में भी वेटेज घटने के बाद लोअर सर्किट लगा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने कहा कि MSCI की ओर से शेयरों का वेटेज घटाना अच्छी बात नहीं है. बता दें कि अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर में भी आज 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं ACC में भी 3 फीसदी की गिरावट है.
Adani Group के शेयरों से दूर रहें
अनिल सिंघवी ने बताया कि अदानी ग्रुप के शेयरों को लेकर काफी सवाल हैं और सवाल को ध्यान में रखते हुए इस ग्रुप के शेयरों से दूरी बनाकर रखना ही बेहतर है. अनिल सिंघवी ने कहा कि अगर अदानी ग्रुप के शेयर हैं तो बना मौके मिलते हैं निकल सकते हैं, नहीं तो अभी इन शेयरों से दूर रहने की ही सलाह है.
#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 10, 2023
MSCI ने अदानी के 4 शेयरों में वेटेज घटाया 🚫
आज Adani शेयरों में क्या करें?
किन Investors को #AdaniStocks में करना चाहिए 'Exit'?#AnilSinghvi ने क्यों कहा- अदानी शेयरों से दूर रहें?
📽️#AdaniGroup के निवेशक जरुर देखें ये वीडियो
#AdaniEnterprise @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/n3YEhXZFjI
ये भी पढ़ें: Stocks to Buy: 105% डिविडेंड के बाद स्टॉक से बनेगा 25% का तगड़ा रिटर्न! इस फाइनेंशियल स्टॉक पर BUY की है सलाह
LIC मांगेगी सफाई
कल एलआईसी के नतीजे आए थे. इस दौरान कंपनी ने कहा कि वो एक्सपोजर को लेकर अदानी ग्रुप से सफाई मांगेगी. टॉप मैनेजमेंट से मिलकर बिगड़ते हालातों पर सफाई ली जाएगी. अनिल सिंघवी ने कहा कि आने वाले समय में अभी बैंकों या कंपनियों की तरफ से इस तरह के स्टेटमेंट आते रहेंगे.
01:10 PM IST