Adani Stocks से अभी भी भाग रहे निवेशक! इन शेयरों में आज भी लगा लोअर सर्किट, जान लीजिए क्या हैं ट्रिगर्स
अदानी शेयरों में गिरावट के चलते ग्रुप के मुखिया गौतम अदानी की नेटवर्थ में भी फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनर्स लिस्ट में 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि RIL के मुखिया मुकेश अंबानी 9वें स्थान पर पहुंच गए.
Adani Stocks: बजट का दिन और अदानी एंटरप्राइजेज का FPO पूरी तरह भरने जैसे अहम ट्रिगर्स के बावजूद ग्रुप स्टॉक्स में बिकवाली का दौर जारी है. अदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में 27% तक की गिरावट देखने को मिली. जबकि बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुए. तो पहले जानते हैं कि बजट के दिन बाजार में इंट्राडे में तेजी के बावजूद अदानी ग्रुप शेयरों में कितनी तेज गिरावट देखने को मिली.
और टूट अदानी ग्रुप के स्टॉक्स
अदानी ग्रुप शेयर 1 फरवरी को गिरावट
ADANI TOTAL 10%
ADANI POWER 4.98%
ADANI TRANSMISSION 0.79%
ADANI WILMER 5%
ADANI PORTS 17.73%
ADANI GREEN 5.19%
ADANI ENT 26.70%
NDTV 5%
ACC 5.6%
AMBUJA CEMENTS 16.50%
अदानी की नेटवर्थ भी घटी
अदानी शेयरों में गिरावट के चलते ग्रुप के मुखिया गौतम अदानी की नेटवर्थ में भी फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनर्स लिस्ट में 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं, जबकि RIL के मुखिया मुकेश अंबानी 9वें स्थान पर पहुंच गए. अदानी की नेटवर्थ में केवल 2023 में अब तक 36 अरब डॉलर घट गया है. 1 फरवरी तक के आंकड़ों के मुताबिक अदानी की नेटवर्थ 72 अरब डॉलर घट गई.
अदानी एंटरप्राइजेज का FPO पूरी तरह भरा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अदानी ग्रुप और अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग विवाद के बावजूद अदानी एंटरप्राइजेज का FPO आखिरी पूरी तरह भर गया. जबकि शेयर FPO प्राइस से 9% नीचे ट्रेड कर रहा था. FPO में निवेश करने वालों में Reliance, Airtel, JSW, Zydus और Torrent Pharma जैसी दिग्गज कंपनियों के नाम शामिल रहे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:23 PM IST