Adani Enterprises FPO वापस लिया गया; खबरों के दम पर Britannia, अशोक लीलैंड जैसे स्टॉक्स में कमाई के मौके
Stocks in News: Adani Enterprises FPO को वापस लेने का फैसला लिया गया है. बजट के दिन ब्रिटानिया, अशोक लीलैंड जैसी कंपनियों के नतीजे आए. आज HDFC, Titan और डाबर जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे. इन स्टॉक्स पर आज नजर बनाकर रखें.
Stocks in News: फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की और कहा कि महंगाई कंट्रोल में आ रही है. इसके बाद डाओ जोन्स निचले स्तरों से 500 अंक सुधरा. डॉलर इंडेक्स नौ महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया. Adani Enterprises FPO को वापस लेने का फैसला किया गया है. बजट के दिन ब्रिटानिया, अशोक लीलैंड जैसी कंपनियों के नतीजे आए. आज HDFC, Titan और डाबर जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे. इसके अलावा बजट की घोषणाओं पर भी बाजार अपनी प्रतिक्रिया देगा. खबरों के दम पर आज किन सेक्टर्स और स्टॉक्स में एक्शन रहेगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर. आइए पूरी रिपोर्ट के जानते हैं.
Britannia को बंपर प्रॉफिट
Britannia का रिजल्ट काफी अच्छा रहा. प्रॉफिट 153 फीसदी उछाल के साथ 932.4 करोड़ रहा. रेवेन्यू 17.4 फीसदी उछाल के साथ 4196.8 करोड़ रहा. EBITDA 51.5 फीसदी उछाल के साथ 817.6 करोड़ रहा, जबकि मार्जिन में 4.4 फीसदी की बंपर बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 19.5 फीसदी रहा.
✨TVS Motor, Ashok Leyland समेत कौनसे #stocks रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 2, 2023
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे?
किन खबरों के दमपर बाजार में रहेगा एक्शन?✅
जानिए #StocksInNews में
@Neha_1007 @ArmanNahar
📺#BudgetOnZee पर Post Budget मेगा कवरेज #AnilSinghvi के साथ LIVE👉https://t.co/jddu1t9IQh pic.twitter.com/zmZPfHHaCN
Ashok Leyland का मजबूत रिजल्ट
Ashok Leyland का रिजल्ट सभी पैमानों पर उम्मीद से बेहतर रहा. इनकम 63 फीसदी उछाल के साथ 9030 करोड़ रही. प्रॉफिट करीब 63 गुन बढ़कर 361 करोड़ रहा. मार्जिन 4 फीसदी से बढ़कर 8.8 फीसदी रहा. कामकाजी मुनाफा 3.5 गुना बढ़कर 798 करोड़ रुपए रहा.
Tata Chemicals, हिंद कॉपर का रिजल्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Tata Chemicals के रिजल्ट की बात करें तो प्रॉफिट 32 फीसदी उछाल के साथ 398 करोड़ रहा. इनकम 32 फीसदी उछाल के साथ 4148 करोड़ रही. Hindustan Copper ने तीसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया. प्रॉफिट 53.3 फीसदी की गिरावट के साथ 80.2 करोड़ रहा. रेवेन्यू 2.3 फीसदी उछाल के साथ 557 करोड़ रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 13.4 फीसदी गिरावट के साथ 113.9 करोड़ रहा. मार्जिन सालाना आधार पर 24.2 फीसदी से घटकर 20.5 फीसदी रहा.
अशोक लीलैंड, आयशर मोटर का सेल्स नंबर मजबूत
आज HDFC, Tata Consumer, टाइटन, डाबर इंडिया जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे. आज TVS Motor, Accelya Solution के अंतरिम डिविडेंड के लिए एक्स-डेट है. ऑटो सेल्स नंबर की बात करें तो जनवरी में अशोक लीलैंड का नंबर अनुमान से बेहतर रहा. हीरो मोटोकॉर्प का सेल्स नंबर अनुमान से कमजोर रहा. आयशर मोटर का नंबर अनुमान से बेहतर है. इसके अलावा Coal India के प्रोडक्शन में तेजी आई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:06 AM IST