Q3 नतीजों वाले 2 स्टॉक पर अनिल सिंघवी की सटीक स्ट्रैटेजी, इंट्राडे में करें बिकवाली, नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि दिसंबर तिमाही के नतीजे के आधार पर चुनिंदा शेयर टूट सकते हैं. इसके लिए उन्होंने बिकवाली के लिए 2 शेयर को पिक किया है, जिसमें ITC और बजाज फाइनेंस के शेयर शामिल हैं.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में बजट वाले हफ्ते में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार को अच्छे ग्लोबल संकेतों का सपोर्ट मिल रहा है. बाजार की तेजी में चुनिंदा शेयर फोकस में हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि दिसंबर तिमाही के नतीजे के आधार पर चुनिंदा शेयर टूट सकते हैं. इसके लिए उन्होंने बिकवाली के लिए 2 शेयर को पिक किया है, जिसमें ITC और बजाज फाइनेंस के शेयर शामिल हैं.
कमजोर नतीजों से टूटेगा शेयर
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में Bajaj Finance Fut को बेचें. शेयर को 7285 रुपए के स्टॉपलॉस से बेचने की राय है. शेयर पर 7150, 7050 और 6980 रुपए का डाउनसाइड टारगेट है. उन्होंने कहा कि अक्टूबर से दिसंबर के दौरान मुनाफा अनुमान से कम है. ऊंची क्रेडिट कॉस्ट भी चिंता का विषय है. आउटलुक भी काफी मजबूत नहीं है.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 30, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Bajaj Finance Fut और ITC Fut में बिकवाली की राय?
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स? देखिए इस वीडियो में...@AnilSinghvi_ #Stockoftheday #StockMarket #BudgetOnZee #Budget2024 pic.twitter.com/Dka9Mcx1hs
ITC में करें बिकवाली
अनिल सिंघवी ने बिकवाली के लिए वायदा बाजार से दूसरा शेयर ITC Fut को पिक किया है. शेयर को 454 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचने की राय है. शेयर पर 436, 432 और 422 रुपए का डाउनसाइड टारगेट है. उन्होंने कहा कि सिगरेट वॉल्युम कमजोर रहा, जोकि निगेटिव 2 फीसदी रहा. FMCG आय भी अनुमान से कमजोर रहा. हालाकिं, होटल कारोबार मजबूत है.
08:53 AM IST