बाजार की हलचल में ट्रेड के लिए ये 2 शेयर, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दी सटीक स्ट्रैटेजी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बाजार की हलचल में खरीदारी और बिकवाली के लिए 2 शेयर पिक किए हैं. उन्होंने वायदा मार्केट में डिक्शन टेक और कैश मार्केट में केनरा बैंक में ट्रेड की राय दी है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार पर मंगलवार को मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर रहेगा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बाजार की हलचल में खरीदारी और बिकवाली के लिए 2 शेयर पिक किए हैं. उन्होंने वायदा मार्केट में डिक्शन टेक और कैश मार्केट में केनरा बैंक में ट्रेड की राय दी है.
बिकवाली के लिए कमजोर शेयर
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में Dixon tech का शेयर बेचें. शेयर को 7100 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचें. शेयर पर 6850, 6755 और 6625 रुपए का डाउनसाइड टारगेट है. शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies डाउनग्रेड किया है. इसके होल्ड से घटाकर अंडरपरफॉर्म कर दी है. टारगेट भी घटाकर 5920 रुपए कर दिया है, जोकि पहले 6440 रुपए प्रति शेयर का था.
खरीदारी के लिए PSU Stocks
अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए कैश मार्केट से Canara Bank को पिक किया है. शेयर को 560 रुपए के स्टॉपलॉस से खरीदें. शेयर ऊपर में 584, 588 और 594 रुपए का अपसाइड लेवल टच कर सकता है. दरअसल, शेयर विभाजन को RBI से मंजूरी मिल गई है. इसके तहत 1 के बदले 5 शेयरों में शेयर विभाजन को मंजूरी मिली है. शेयर विभाजन की प्रक्रिया 2 से 3 महीने में पूरी होगी.
08:35 AM IST