बाजार की रिकॉर्ड तेजी में खरीदें ये 2 क्वालिटी स्टॉक्स, अनिल सिंघवी ने जताया भरोसा, नोट कर लें टारगेट-स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार में बड़े ब्रेक आउट के साफ संकेत हैं. इसके चलते नए रिकॉर्ड बन सकते हैं. इस तेजी में खरीदारी का भी मौका है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार खरीदारी के चलते नया रिकॉर्ड हाई बन सकता है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार में बड़े ब्रेक आउट के साफ संकेत हैं. इसके चलते नए रिकॉर्ड बन सकते हैं. इस तेजी में खरीदारी का भी मौका है. अनिल सिंघवी ने आज खरीदारी के लिए माइनिंग और पावर सेक्टर से 2 शेयरों को पिक किया है. इन शेयरों में CESC और Hind Copper शामिल हैं, जोकि इंट्राडे में मजबूत एक्शन दिखा सकते हैं.
Hind Copper खरीदें
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में Hind Copper Fut को खरीदें. इस ट्रेड को 230 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर ऊपर में 239, 242 और 245 रुपए का लेवल टच कर सकता है. क्योंकि मेटल और माइनिंग स्टॉक्स फोकस में हैं. उन्होंने कहा कि डॉलर की कमजोरी से ग्लोबल मेटल में जबरदस्त मजबूती दर्ज की जा रही. माइनिंग स्टॉक्स में शानदार अपट्रेंड देखने को मिल रहा, जिसका फायदा Hind Copper को भी मिलेगा. साथ ही शेयर आज F&O से बाहर आ जाएगा.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 28, 2023
आज #AnilSinghvi ने Hindustan Copper Fut में दी खरीदारी की राय?
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स? देखिए इस वीडियो में...@AnilSinghvi_ #Stockoftheday #StockMarket #HindustanCopper pic.twitter.com/TpD1MsBKnC
पावर सेक्टर में खरीदें ये स्टॉक
अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट से CESC का शेयर पिक किया. शेयर को 122 रुपए के स्टॉपलॉस से खरीदने की सलाह है. शेयर पर 129, 132 और 135 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. उन्होंने कहा कि पावर स्टॉक्स बेहद मजबूत नजर आ रहे. इसमें CESC सबसे सस्ते पावर स्टॉक्स में शामिल है.
09:06 AM IST