Jawan की धुंआधार कमाई, G20 समिट का इन स्टॉक्स पर दिखेगा असर, तैयार कर लें 10 शेयरों की लिस्ट
Stocks to Watch: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार में सरकारी कंपनियों के शेयर एक्शन दिखा सकती है. G20 में हुई डील और वीकेंड में आई खबरों के दम पर चुनिंदा शेयर एक्शन दिखा सकते हैं.
Stocks to Watch: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार में सरकारी कंपनियों के शेयर एक्शन दिखा सकती है. G20 में हुई डील और वीकेंड में आई खबरों के दम पर चुनिंदा शेयर एक्शन दिखा सकते हैं. इसके अलावा TVS Supply Chain जैसे शेयर नतीजों के दम पर हलचल दिखा सकते हैं. इंट्राडे में एक्शन दिखाने वाले ऐसे ही चुनिंदा शेयरों की लिस्ट तैयार कर लें.
1. G20 Impact Stocks
Railway / Shipping Stocks in focus ~ G20 Impact
भारत, UAE, US, साऊदी अरब, EU के बीच रेल-पोर्ट कनेक्टिविटी करार
Ethanol-producing companies in focus ( Sugar + Praj Ind )
PM मोदी ने ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस लॉन्च किया
Telecom / Telecom equipment stocks in focus
ATIS’ Next G Alliance और Bharat 6G Alliance ने MoU किया
Space related stocks in focus ( Like MTAR Tech, Midhani, L&T, BEL etc)
2024 में International Space Station के लिए ISRO और NASA modalities, capacity building, और ट्रेनिंग पर बातचीत शुरू करेंगे
2.Tata communication
NVIDIA का टाटा ग्रुप के साथ करार
टाटा कम्युनिकेशन के साथ NVIDIA भारत में AI क्लाउड तैयार करेंगे
यह पार्टनरशिप टाटा समूह की कंपनियों में मैन्युफैक्चरिंग से लेकर कंस्यूमर कारोबारो को AI उत्प्रेरित करेगी
3.IRB Infra
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अगस्त में टोल कलेक्शन ~336 cr से बढ़कर ~417.2 cr (YoY) up 24%
4.MCX
NSE अब NYMEX WTI Crude Oil और Natural Gas Futures के ऑप्शन लांच कर सकती है
SEBI ने NSE को कमोडिटी डेरीवेटिव सेगमेंट में ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स लांच करने की मंजूरी दी
5.PB Fintech
बीमा कारोबार में उतरने से जुड़ी खबर पर सफाई
6.Tata Motors / JBM Auto / Olectra greentech in focus
UP के 19 शहरों में जल्द दौड़ेंगी 1850 EV बसें
7.Shyam Metalics
प्रोमोटर्स OFS के जरिए 1.30 Cr शेयर बेचेंगे ( 5.11% हिस्सेदारी )
OFS के लिए ~414/Sh का फ्लोर प्राइस तय
फ्लोर प्राइस CMP 468/Sh से 11.5% डिस्काउंट पर तय
11-12 सितंबर को OFS खुला रहेगा
नॉन रिटेल निवेशकों के लिए 11 सितंबर को OFS खुलेगा
वहीं 12 सितंबर को रिटेल निवेशक भाग ले सकेंगे
8.PVR/UFO Moviez in Focus
Jawan मूवी का भारत में कुल नेट कलेक्शन 287 cr
9.VRL Logistics
Promoter, Anand Vijay Sankeshwar sold 35 lakh shares (4%) at Rs 681.08 per share
Size Sold: 238.37 Cr
SBI Mutual Fund (Non- Promoter) bought 19.29 lakh shares (2.2%) at Rs 681 per shareSize Bought: 131.65 Cr
10.Two Important events for today
TVS Supply Chain Solutions and Power Grid
TVS Supply Chain Results
Power Grid Corporation of India- Closing में F&O Contracts में Bonus इशू 1:3 के चलते adjustment होगा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:12 AM IST