Stocks to buy: आज सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार पर भारी दबाव देखा जा रहा है. सोमवार को सेंसेक्स 1400 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला. फेडरल रिजर्व ने साफ कर दिया है कि वह महंगाई को कंट्रोल में लाने के इंट्रेस्ट रेट में अग्रेसिव बढ़ोतरी जारी रखेगा. बाजार के जानकारों का कहना है कि इंडियन स्टॉक मार्केट में गिरावट तात्कालिक है. निवेशक इसे मौके के रूप में देख सकते हैं. IIFL सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि एकबार फिर से सेंसेक्स 62 हजार के स्तर तक पहुंचेगा. उन्होंने पांच शेयरों में अगले 4-6 महीने के लिए निवेश की सलाह दी है. आने वाले दिनों में इसमें बंपर तेजी का अनुमान है.

ITC Share Outlook

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस समय आईटीसी का शेयर 314 रुपए के स्तर पर है. इस साल के अंत तक इस शेयर के 450 रुपए के स्तर तक पहुंचने का अनुमान है.  यह 43 फीसदी की तेजी है. आईटीसी का शेयर इस समय 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर के करीब है. अगले एक दो महीने में इस शेयर के 380 रुपए तक पहुंचने का अनुमान है. इस शेयर ने इस साल में अब तक 44 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. 320 रुपए का स्तर इसके लिए महत्वपूर्ण है. HDFC सिक्यॉरिटीज ने शॉर्ट टर्म टार्गेट 320 रुपए का रखा है. अगर यह स्टॉक इस स्तर को पार करता है तो तेज मूव दिखाएगा. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से बात करते हुए एक्सपर्ट सिद्धार्थ ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 364 रुपए का रखा है. जियोजित फाइनेंशियल ने इसके लिए टार्गेट 352 रुपए, मोतीलाल ओसवाल ने 355 रुपए, आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने 360 रुपए, शेयरखान ने 350 रुपए का लक्ष्य रखा है.

Coal India share target price

इस समय कोल इंडिया का शेयर 230 रुपए के स्तर पर है. यह अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर है. शॉर्ट टर्म में इस शेयर का टार्गेट 300 रुपए और इस साल के अंत का टार्गेट 350 रुपए दिया गया है. वर्तमान स्तर के मुकाबले यह 52 फीसदी ज्यादा है. कोल की डिमांड को ध्यान में रखते हुए मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 290 रुपए का रखा है. इस शेयर ने इस साल अब तक 67 फीसदी का रिटर्न दिया है. शेयरखान ने इस शेयर का टार्गेट प्राइस 260 रुपए का रखा है. एक्सिस सिक्यॉरिटीज ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 245 रुपए का रखा है.

RBL Bank share target price

आज आरबीएल बैंक का शेयर 125 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. शॉर्ट टर्म के लिए टार्गेट 180 रुपए का और इस साल के अंत का टार्गेट 220 रुपए का रखा गया है. वर्तमान स्तर के मुकाबले यह 76 फीसदी ज्यादा है. अपने प्राइवेट बैंक पियर्स के मुकाबले भी इसका प्राइस टू बुक वैल्यु काफी कम है. शेयर मार्केट एक्सपर्ट इस स्टॉक को लेकर काफी बुलिश हैं.

ICICI Bank share target price

इस समय आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 856 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 887 रुपए है. अगले एक-दो महीने के लिए इस शेयर का टार्गेट 1000 रुपए का और इस साल के अंत का टार्गेट 1150 रुपए का रखा गया है. वर्तमान स्तर के मुकाबले यह 35 फीसदी की तेजी है. मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 1050 रुपए का रखा है. शेयरखान ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 1040 रुपए का रखा है.

HDFC Bank share target price

इस समय HDFC Bank का शेयर 1440 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 1725 रुपए है. IIFL सिक्यॉरिटीज ने शॉर्ट टर्म में इस शेयर का टार्गेट प्राइस 1600 रुपए और इस साल के अंत का भाव 1800 रुपए रखा है. वर्तमान स्तर के मुकाबले यह 25 फीसदी ज्यादा है. एक्सिस सिक्यॉरिटीज ने इस शेयर का टार्गेट प्राइस 1840 रुपए रखा है. आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने इस शेयर का टार्गेट प्राइस 1874 रुपए का रखा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)