Stocks to buy: इस PSU स्टॉक में दिखेगी रिटर्न की पावर, Dividend से भी चमका चुका है निवेशकों की जेब
Stocks to buy: ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने NTPC के स्टॉक्स पर 'ओवरवेट' की राय दी है. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के करीब ट्रेड कर रहा है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to buy: नवरत्न कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) के शेयरों में शुरुआती सेशन में सोमवार (20 मार्च) को आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. आने वाले समय में बेहतर डिमांड आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने NTPC के स्टॉक्स पर 'ओवरवेट' की राय दी है. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के करीब ट्रेड कर रहा है. NTPC ने दिसंबर तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे थे और कंपनी ने निवेशकों को 4.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान भी किया था. बीते एक साल में अब तक शेयर में 32 फीसदी से ज्यादा का उछाल है.
NTPC: 198 का टारगेट
मॉर्गन स्टैनली ने NTPC पर 'ओवरवेट' की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 198 रुपये रखा है. 17 मार्च 2023 को शेयर का भाव 177 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह स्टॉक में मौजूदा भाव से आगे करीब 12 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. यह PSU शेयर इस साल अब तक करीब 5 फीसदी बढ़ चुका है. बीते एक साल का रिटर्न करीब 33 फीसदी और 5 साल का रिटर्न 24 फीसदी रहा है. स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 182.80 रुपये (1 नवंबर 2022) था.
Dividend Stock NTPC: 42.5% डिविडेंड का एलान
NTPC ने सितंबर तिमाही के नतीजों के दौरान 4.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का एलान किया था. 10 रुपये के फेस वैल्यु के आधार पर निवेशकों को 42.50 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड कंपनी ने दिया. डिविडेंड की पेमेंट डेट 24 फरवरी तक थी. चालू वित्त वर्ष के लिए यह दूसरा डिविडेंड था. इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2022 में 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड जारी किया था. फरवरी 2005 से अब तक कंपनी 25 दफा डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:18 PM IST