Stocks to Buy: महंगाई और ब्‍याज दरों पर यूएस फेड के बयान के बाद ग्‍लोबल मार्केट में भारी गिरावट देखी जा रही है. भारतीय शेयर बाजार में खुलते ही 2 फीसदी से ज्‍यादा टूट गए. हालांकि, बाजार में निचले स्‍तरों से अच्‍छी-खासी रिकवरी देखने को मिली है. कोरोना महामारी के बाद बाजार में जहां जबरदस्‍त बिकवाली देखने को मिली थी, उस दौर में भी फार्मा और आईटी सेक्‍टर का प्रदर्शन ठीक रहा. अप्रैल 2020 में निफ्टी फार्मा इंडेक्‍स 9300 के लेवल था, जो फिलहाल 12500 के उपर ट्रेड कर रहा है. हालाांकि, बीते एकसाल में निफ्टी फार्मा इंडेक्‍स में करीब 12 फीसदी की गिरावट है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्‍वायरी (Macquarie) ने भारतीय फार्मा सेक्‍टर पर कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज का मानना है कि घरेलू मार्केट कंपनियों के लिए आगे आकर्षक बना रहे हैं. मैक्‍वायरी ने फार्मा शेयरों में Sun Pharma, Cipla, Dr Reddy’s Lab और Lupin पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग बनाए रखी है.

Macquarie की क्‍या है राय? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैक्‍वायरी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय फार्मा सेक्‍टर पर कवरेज की शुरुआत की है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज का कहना है कि अमेरिका में जेनरिक दवाओं को लेकर ज्‍यादा उत्‍साह देखने को नहीं मिल रहा है. स्‍पेशियलिटी और कॉम्‍प्‍लेक्‍स जेनेरिक्‍स को लेकर आगे डिमांड तेज बने रहने की उम्‍मीद है. हालांकि, मैक्‍वायरी का मानना है कि घरेलू बाजार आकर्षक बना रहेगा. ब्रोकरेज ने सन फार्मा और सिप्‍ला को अपने फेवरेट स्‍टॉक्‍स लिस्‍ट में रखा है. वहीं, एल्‍केम, अरबिंदो फार्मा, इप्‍का और जायडस लाइफ को अंडरपरफॉर्म में रखा है. 

स्‍टॉक में स्‍ट्रैटजी

 

Sun Pharmaceutical 

रेटिंग: Outperform

टारगेट: ₹1100 

CMP: ₹880

Cipla 

रेटिंग: Outperform

टारगेट: ₹1205 

CMP: ₹1021

Dr Reddy’s Laboratories 

रेटिंग: Outperform

टारगेट: ₹4805 

CMP: ₹4223

Lupin

रेटिंग: Outperform

टारगेट: ₹790 

CMP: ₹653

Aurobindo Pharma

रेटिंग: Underperform

टारगेट: ₹475 

CMP: ₹550

Ipca Laboratories

रेटिंग: Underperform

टारगेट: ₹785 

CMP: ₹910

Zydus Lifesciences

रेटिंग: Underperform

टारगेट: ₹315 

CMP: ₹383

Alkem Laboratories

रेटिंग: Underperform

टारगेट: ₹2475 

CMP: ₹2910 

Eris Lifesciences

रेटिंग: Underperform

टारगेट: ₹840 

CMP: ₹692 

(CMP: 26 अगस्‍त 2022) 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)