Stocks to buy: इस सप्ताह इन पांच स्टॉक्स में बंपर तेजी संभव, थोड़े निवेश पर भी होगी मोटी कमाई
Stocks to buy: सेंसेक्स इस समय 60 हजार के पार ट्रेड कर रहा है. माना जा रहा है कि इस सप्ताह यह 61 हजार के स्तर को पार कर सकता है. IIFL सिक्यॉरिटीज के अनुज गुप्ता ने 5 शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें 9 फीसदी तक की तेजी आ सकती है.
Share market investment: सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स में करीब 400 अंकों का उछाल है और वह 60 हजार के पार ट्रेड कर रहा है. निफ्टी 17950 के स्तर पर है और यह 18000 की तरफ रुख कर रहा है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने कहा कि मिडकैप और स्मॉलकैप ने पिछले सप्ताह आउट परफॉर्म किया है. बाजार में अभी तेजी जारी रहेगी और निफ्टी 18300 की तरफ आगे बढ़ेगा. निफ्टी जब तक 17500 का स्तर नहीं तोड़ता है, पॉजिटिव मोमेंटम बना रहेगा.
निफ्टी 18100 का स्तर पार कर सकता है
IIFL सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता का मानना है कि इस सप्ताह निफ्टी 18100 का स्तर पार करेगा, जबकि सेंसेक्स 61 हजार का स्तर छू सकता है. इस तेजी के बीच उन्होंने पांच स्टॉक में कमाई के मौके बताए हैं. आइए इन पांच स्टॉक के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Ashok Leyland share outlook
Ashok Leyland का शेयर इस समय 166.55 रुपए के स्तर पर फ्लैट है. यह अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर है. इस शेयर ने एक महीने में 13.18 फीसदी, तीन महीने में 21 फीसदी और इस साल अब तक 36 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस सप्ताह यह शेयर 180 रुपए के स्तर तक पहुंच सकता है. वर्तमान स्तर से यह करीब 9 फीसदी की तेजी है. BP Equities ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 205 रुपए का रखा है जो वर्तमान स्तर से 23 फीसदी ज्यादा है. LKP Securities ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 175 रुपए, ICICI Direct ने 180 रुपए का टार्गेट रखा है. यह 5 फीसदी और 8 फीसदी का अपसाइड है.
Raymond share outlook
Raymond का शेयर इस समय 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 1021 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. अनुज गुप्ता ने इस सप्ताह के लिए इस शेयर का टार्गेट प्राइस 1100 रुपए रखा है. वर्तमान स्तर से यह करीब 8 फीसदी की तेजी है. इस शेयर ने पिछले एक सप्ताह में 4.20 फीसदी, एक महीने में 9.12 फीसदी, तीन महीने में 5.48 फीसदी और इस साल अब तक 65 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Indian Hotels share outlook
Indian Hotels का शेयर आज फ्लैट है और यह 313 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. यह शेयर अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर है. इस शेयर ने पिछले एक महीने में 15 फीसदी, तीन महीने में 42 फीसदी और इस साल अब तक 73 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक्सपर्ट ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 340 रुपए का रखा है. वर्तमान स्तर के मुकाबले यह करीब 9 फीसदी की तेजी है. Axis Direct ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 360 रुपए का रखा है. वर्तमान स्तर के मुकाबले यह 15 फीसदी है. Ventura Securities ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 384 रुपए का रखा है जो वर्तमान स्तर से 22 फीसदी ज्यादा है.
ICICI Bank target share price
ICICI Bank का शेयर इस समय 905 रुपए के स्तर पर है. यह अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर के करीब है. अनुज गुप्ता ने इस सप्ताह के लिए इस शेयर का टार्गेट प्राइस 945 रुपए रखा है. वर्तमान स्तर के मुकाबले यह करीब 5 फीसदी ज्यादा है. Motilal Oswal ने लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर का टार्गेट प्राइस 1050 रुपए रखा है. वर्तमान स्तर से यह 16 फीसदी ज्यादा है.
Dabur share target price
Dabur का शेयर इस समय 570 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. IIFL सिक्यॉरिटीज के एक्सपर्ट ने आने वाले कुछ सेशन के लिए इस शेयर का टार्गेट प्राइस 600 रुपए रखा है. वर्तमान स्तर के मुकाबले यह 5.26 फीसदी ज्यादा है. लॉन्ग टर्म में Axis Direct ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 630 रुपए का रखा है. ICICI Direct ने 700 रुपए का, ICICI Securities ने 670 रुपए का लक्ष्य रखा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)