Stocks in News: बाजार में खरीदारी से पहले देखें इन शेयरों की लिस्ट, खबरों के लिहाज से रहेगा एक्शन
Stocks in News: बाजार में खरीदारी से पहले उन शेयरों के बारे में जान लेना जरूरी है, जहां दिनभर खबरों के लिहाज से एक्शन देखने को मिल सकता है.
Stocks in News: शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां एक दिन में निवेशक मोटा पैसा लगाकर मोटी कमाई कर सकता है. हालांकि इसके लिए अच्छे और बेहतरीन शेयरों को चुनना बहुत जरूरी है. अगर आप भी शेयर बाजार में खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले उन शेयरों के बारे में जान लें, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में खरीदारी कर निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं. आज किन शेयरों में दम दिखेगा और कौन से शेयर दमदार कमाई करा सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट वरुण दुबे लेकर आए हैं. आइए जानते हैं कि आज के कारोबारी सेशन में खबरों के लिहाज से किन शेयरों में एक्शन देखने को मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
TRENDING NOW
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
15 राज्य, 46 उपचुनाव: असम से उत्तर प्रदेश तक... किस सीट से कौन जीता, एक क्लिक में जानें उपचुनावों के पूरे नतीजे
Mindtree, Tata Metalics, AB Money समेत कई कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे.
RPSG Ventures के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी की पूंजी जुटाने पर बोर्ड बैठक है.
Indo Amines के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. आज शेयर विभाजन की एक्स डेट है.
Srikalahasthi Pipe के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स के साथ विलय की एक्स डेट है.
आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 13, 2022
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
➡️📉जानिए यहां #StockInNews में..@VarunDubey85 | @Neha_1007 pic.twitter.com/gSOkNdfwkh
Motherson Sumi के शेयर पर नजर बनी रहेगी. F&O के जनवरी, फरवरी, मार्च के कॉन्ट्रैक्ट रद्द होंगे.
TCS के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. कल कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए हैं. कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं.
Infosys के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी ने भी अपने तिमाही नतीजे पेश किए, जो अनुमान से बेहतर रहे.
Wipro के शेयर पर नजर बनी रहेगी. कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए, जो अनुमान से कमजोर रहे.
Tata Motors के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. JLR 37.6 फीसदी घटकर 80126 यूनिट रही.
Dixon Tech के शेयर पर नजर बनी रहेगी. Rexxam के साथ ज्वाइंट वेंचर को पीएलआई स्कीम के तहत मंजूरी दी है.
PB Fintech के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. Paisabazaar.com 8000 करोड़ सालाना पर पहुंच गई है.
09:11 AM IST