महारत्न PSU से इस कंपनी को मिला ₹3498 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में 520% रिटर्न, सोमवार को रखें नजर
कंस्ट्रक्शन कपनी को यह ऑर्डर 15 वर्ष या 180 महीने के लिए मिला है. यह एक मल्टीबैगर शेयर है. एक साल में शेयर का रिटर्न 520% से ज्यादा है.
कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रा कंपनी आरबीएम इंफ्राकॉन (RBM Infracon Ltd) महारत्न कंपनी ONGC से बड़ा वर्क ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन से 3,498 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की वैलिडिटी पीरियड ऑर्डर डेट से 15 वर्ष या 180 महीने है. यह एक मल्टीबैगर शेयर है. एक साल में शेयर का रिटर्न 520% से ज्यादा है.
Rbm Infracon Order: 15 साल के लिए मिला ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Rbm Infracon को महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) ओएनजीसी (ONGC) से 3,498 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर में कच्चे तेल (Crude) के लिए 3,371 करोड़ रुपये और नांदेज में गैस के लिए 127 करोड़ रुपये शामिल हैं. यह ऑर्डर 15 साल यानी 180 महीने के लिए है.
ये भी पढ़ें- टूटते बाजार में इस कंपनी को मिला ₹164 करोड़ का ऑर्डर, ऑल टाइम हाई पर स्टॉक, सालभर में 101% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वहीं, शुक्रवार को कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को एक और ऑर्डर मिलने की जानकारी दी. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी को REDI PORT से 69,08,310 रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. कंपनी को रेडी पोर्ट, तालुका वेंगुर्ला, जिला सिंधुदुर्ग, महाराष्ट्र में मरम्मत और रखरखाव के लिए वर्क ऑर्डर मिला है.
जून 2024 को समाप्त तिमाही में आरबीएम इंफ्राकॉन का नेट प्रॉफिट 250% बढ़कर 3.29 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 94 लाख रुपये था. जून 2024 को समाप्त तिमाही में बिक्री 99.03% बढ़कर 38.85 करोड़ रुपये हो गई, जबकि जून 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान यह 19.52 करोड़ रुपये थी.
Rbm Infracon Share Price History
मल्टीबैगर कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर शुक्रवार (6 सितंबर) को 762.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 821.70 रुपये है, जो इसने 22 अगस्त 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 91.55 है, जो 14 सितंबर 2023 को बनाया था. कंपनी का मार्केट कैप 773.89 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो 1 महीने में शेयर 25%, 3 महीने में 51% और 6 महीने में 25 फीसदी रहा.
ये भी पढ़ें- गिरते बाजार में Railway PSU पर बड़ा अपडेट, ₹60 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए लगाई सबसे कम बोली , 2 साल में 120% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:06 AM IST