जियोजित फाइनेंशियल सर्विस के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा, "पिछले हफ्ते कई बार 24,150 का स्तर टूटने से बचा, लेकिन इसके बाद जो थोड़ी बहुत बढ़त हुई, उसमें दम नहीं दिखा. इसका कारण यह है कि 24,470-24,540 का रेंज पिछले हफ्ते निफ्टी की बढ़त को रोकता रहा और इसके करीब ही 24,660-24,770 के लेवल भी बड़ा रेजिस्टेंट लेवल है."
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस हफ्ते निफ्टी इन स्तरों को पार करने की कोशिश करेगा, लेकिन अगर बाजार में पूरी तरह से खरीदारी का रुझान तभी लौटेगा जब निफ्टी को 25,100 के ऊपर लगातार कुछ दिनों तक टिके रहेगा. ऐसा न होने तक, बाजार में "Sell on Rally" का रुझान जारी रह सकता है. इसके उलट, अगर निफ्टी 24,470 के ऊपर नहीं टिक पाता है या सीधे 24,150 के नीचे गिर जाता है, तो निफ्टी 23,900-23,300 के स्तर तक गिर सकता है.