Stock Market Highlights: मामूली गिरावट के साथ बंद हुए बाजार, निफ्टी 24141 और सेंसेक्स 79496 अंकों पर क्लोज
Stock Market Highlights: सोमवार को निफ्टी 7 अंक टूटकर 24141 और सेंसेक्स 10 अंक मजबूत होकर 79496 अंकों पर बंद हुआ. सेंसेक्स पर एशियन पेंट्स में 8 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई और यह टॉप लूजर रहा.
Stock Market Highlights: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी 7 अंक टूटकर 24141 और सेंसेक्स 10 अंक मजबूत होकर 79496 अंकों पर बंद हुआ. सेंसेक्स के टॉप-30 में 12 स्टॉक्स तेजी के साथ और 18 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. पावर ग्रिड, HCL टेक्नोलॉजी और इन्फोसिस आज के टॉप गेनर रहे जबकि एशियन पेंट्स में 8 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज कीगई और यह टॉप लूजर रहा. इसके अलावा टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और महिंद्र एंड महिंद्रा जैसे शेयर लाल निशान में बंद हुए.
आज सुबह कैसा खुला बाजार?
Stock Markets: शेयर बाजार में गिरावट के साथ हफ्ते की शुरुआत हुई. सेंसेक्स, निफ्टी के साथ ब्रॉडर मार्केट में गिरावट के साथ शुरुआत हुई और इंडेक्स और नीचे गिरते गए. हालांकि, इसके बाद बाजार ने अच्छी रिकवरी दिखाने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद फिर से इंडेक्स नीचे फिसलते नजर आए. सेंसेक्स 400 अंकों और निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं, बैंक निफ्टी भी करीब 250 अंकों के नुकसान पर था. मिडकैप इंडेक्स में भी बिकवाली दिखी. इंडेक्स 400 अंकों से ज्यादा की गिरावट पर था.
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट Asian Paint, Axis Bank, Bajaj Finance, Adani Ports, IndusInd Bank और Reliance में आई थी. वहीं, Tata Motors, PowerGrid, Maruti, M&M, HCL Tech, SBI में सबसे ज्यादा तेजी थी. निफ्टी पर BPCL, JSW Steel, IndusInd Bank, Nestle India, Tech Mahindra नुकसान के साथ ट्रेड कर रहे थे. वहीं, Power Grid, Trent, HDFC Bank, Apollo Hospital में तेजी थी.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- लाइफ हाई पर US बाजार, पहली बार डाओ 44000 के पार
- Tata Motors, Asian Paints के कमजोर नतीजे
- आज Britannia, Hindalco, ONGC समेत F&O के 8 नतीजे
- शुक्रवार को कैश-वायदा में FIIs की `4864 करोड़ की बिकवाली
Q2 Results Update
वीकेंड पर कई कंपनियों के नतीजे आए. Tata Motors के नतीजे कमजोर लेकिन आउटलुक मजबूत है. Asian Paints के नतीजे हर पैमाने पर कमजोर आए हैं. Divi's Lab और Metropolis के नतीजे अनुमान के मुताबिक तो Auro Pharma और Aarti Industries ने निराश किय. PFC का अच्छा प्रदर्शन रहा. आज निफ्टी में Britannia, Hindalco और ONGC के नतीजे आएंगे. F&O में Hind Copper, NMDC, Jubilant Food, Ramco Cements, Shree Cement और Balrampur Chini समेत 8 नतीजे आएंगे.
किन शेयरों पर रहेगी नजर?
BIOCON
बंगलुरु में Biocon Park Site प्लांट को USFDA से VAI स्टेटस मिला
15-26 जुलाई 2024 के बीच हुई थी जांच
जिसमें अलग-अलग तरह के कुल 11 यूनिट्स की जांच की गई थी
VAI: Voluntary Action Indicated
Hindustan Aeronautics Ltd
कंपनी को रक्षा मंत्रालय से एवियोनिक्स अपग्रेड के लिए ऑर्डर मिला
Dornier-228 एयरक्राफ्ट अपग्रेड के लिए मिला ऑर्डर
भारतीय वायुसेना की ऑपरेशनल क्षमता को बढ़ाने के लिए डोर्नियर-228 परिवहन विमान के एवियोनिक्स अपग्रेड के लिए करार
DCX Systems Ltd
कंपनी को Lockheed Martin, USA से 460 Cr का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला
इलेक्ट्रॉनिक असेंबली की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला
12 महीने में ऑर्डर को पूरा करना होगा
Solar Industries
डिफेन्स उत्पादन की सप्लाई के लिए `580 करोड़ का एक्सपोर्ट आर्डर मिला
अगले 5 सालों में आर्डर को पूरा किया जायेगा
GR Infra
BSNL के Bharat Net Ph‐3 (Middle Mile) प्रोजेक्टके लिए L-1 बिडर घोषित
कॉन्ट्रैक्ट साइज कुल `867 करोड़ का है
Sasken Tech
`338 करोड़ में BORQS International Holding Corp में 100% हिस्सा खरीद को मंजूरी
Borqs Technologies India Private Limited को भी खरीदने को मंजूरी
BORQS International Holding Corp का customised IoT सोलूशन्स देने का कारोबार
03:53 PM IST