Stock Market Outlook: जानिए अगले हफ्ते कैसा रहेगा बाजार और किन फैक्टर्स का दिखेगा असर
Stock Market Outlook: इस हफ्ते बाजार में गिरावट दिखी. अगले हफ्ते कम कारोबारी सत्र वाला बाजार सीमित दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है. जानें आगे किन फैक्टर्स का असर दिखेगा.
Stock Market Outlook: एक्सपर्ट्स का कहना है कि घरेलू स्तर पर कोई भी प्रमुख उत्प्रेरक न होने से छुट्टियों वाले इस सप्ताह में शेयर बाजार के सीमित दायरे में ही रहने की संभावना है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को मासिक डेरिवेटिव सौदों की समाप्ति के बीच इस सप्ताह शेयर बाजार सूचकांकों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. सोमवार को क्रिसमस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे.
मंथली एक्सपायरी भी है
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, “इस सप्ताह क्रिसमस की छुट्टियां होने से वैश्विक स्तर पर संकेतों की कमी रहेगी. इससे घरेलू बाजार की गतिशीलता ही उद्योग क्षेत्रों और खास शेयरों में उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करेगी.” उन्होंने कहा कि सीमित संकेतों के साथ दिसंबर वायदा एवं अनुबंध सौदों की समाप्ति बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति ला सकती है.
बीते हफ्ते Sensex में 377 अंकों की गिरावट आई
बीते सप्ताह BSE सेंसेक्स में 376.79 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट रही जबकि NSE निफ्टी में 107.25 अंक यानी 0.49 फीसदी का नुकसान रहा. घरेलू बाजारों में यह गिरावट तेजी के नए रिकॉर्ड बनाने के बाद आई. दोनों ही मानक सूचकांक 20 दिसंबर को कारोबार के दौरान अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए थे.
वैल्युएशन थोड़ा महंगा है
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कोटक आल्टरनेट एसेट मैनेजर्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार जितेंद्र गोहिल ने कहा, “हालांकि भारत के इक्विटी बाजार का मूल्यांकन ऊंचा है लेकिन केंद्र में स्थिर सरकार आने की संभावना से सेंसेक्स और निफ्टी अभी ऊंचाई पर बने रह सकते हैं. इसके अलावा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की हिस्सेदारी 10 साल के निचले स्तर पर होने से ऋण बाजार में विदेशी खरीदारी आ सकती है.”
7 हफ्तों के बाद बाजार में आई गिरावट
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बाजार कुछ समय से रिकॉर्ड बनाने की होड़ में लगे हुए थे. ऐसे में मुनाफावसूली के रूप में इस पर लगाम लगने की आशंका बनी हुई थी. यही कारण है कि लगातार सात हफ्तों की बढ़त के बाद सप्ताह का समापन गिरावट के साथ हुआ है.
सीमित दायरे में रहेगा बाजार
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, “क्रिसमस के साथ छुट्टियों का सिलसिला शुरू हो रहा है. ऐसे में हमें उम्मीद है कि इस सप्ताह विशिष्ट शेयरों पर जोर रहने के साथ बाजार सीमित दायरे में रहेंगे.” इसके अलावा वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए की स्थिति भी शेयर बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगी.
01:18 PM IST