Stock Market Holiday: 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर शेयर बाजार बंद रहेंगे या नहीं, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Stock Market Holiday: BSE पर उपलब्ध छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) पर शेयर बाजार एक दिन के लिए बंद रहेगा.
(File Image)
(File Image)
Stock Market Holiday: इस साल गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) मंगलवार यानी 19 सितंबर 2023 को मनाई जाएगी. गणेश चतुर्थी पर शेयर बाजार (Stock Market) में कामकाज होगा या नहीं, इसे लेकर असमंजस है. इसके लिए बीएसई (BSE) ने ऑफिशियल वेबसाइट पर 2023 में बाजार में रहने वाली छुट्टियों की जानकारी दी है.
गणेश चतुर्थी पर बंद रहेंगे बाजार?
BSE पर उपलब्ध छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) पर शेयर बाजार एक दिन के लिए बंद रहेगा. बाजार में गणेश चतुर्थी की छुट्टी रहेगी. इस दिन कोई कारोबार नहीं होगा. बीएसई हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, सितंबर में केवल एक दिन 19 सितंबर को बाजार बंद रहेगा.
आगे कितने दिन बंद रहेंगे बाजार
स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक, शेयर बाजार में 2023 में अब आगे 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) और 24 अक्टूबर (दशहरा) को बाजार बंद रहेंगे. नवंबर महीने में 14 नवंबर (बलिप्रतिपदा) और 27 नवंबर (गुरुनानक जयंती) को बाजार में कामकाज नहीं होगा. दिसंबर में केवल एक दिन बाजार में छुट्टी रहेगी. क्रिसमस के चलते 25 दिसंबर को बाजार बंद रहेगा.
हफ्ते के आखिरी सेशन नए शिखर पर बाजार
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
इंट्राडे में हो सकती है बंपर कमाई! तुरंत खरीद लें ये 2 शेयर और इस स्टॉक को बेच दें, नोट कर लें टारगेट और SL
बिकवाली और मुनाफावसूली से पस्त हुए देसी-विदेशी बाजार, आपका पैसा कैसे बनेगा? ओपनिंग के पहले पढ़ें सारे अपडेट
शेयर बाजार ने कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन नया रिकॉर्ड हाई बनाया. इंट्राडे में निफ्टी ने पहली बार 20,222 और सेंसेक्स ने 67,927 का स्तर टच किया.
08:43 PM IST