Stock Market Holiday: क्या 1 मई को शेयर बाजार रहेगा बंद? यहां जानिए पूरी डीटेल
Stock market holidays in May 2023: शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई. बाजार में आज लगातार 7वें दिन तेजी देखने को मिली. हफ्ते में निफ्टी सवा दो फीसदी चढ़ा.
बाजार में अगला कारोबार 2 मई को होगा. (Image- Freepik)
बाजार में अगला कारोबार 2 मई को होगा. (Image- Freepik)
Stock market holidays in May 2023: Stock market holidays in May 2023: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) बंद रहेगा. सोमवार (1 मई 2023) को एक्सचेंजों पर कोई कमाकाज नहीं होगा. बीएसई पर उपलब्ध हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, दोनों प्रमुख एक्सचेंज एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day) के कारण बंद रहेंगे. बाजार में अगला कारोबार 2 मई को होगा.
1 मई को बंद रहेगा बाजार
बीएसई के मुताबिक, इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट के साथ-साथ करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव सेगमेंट भी 1 मई को बंद रहेंगे. 1 मई, 1960 को बॉम्बे राज्य के विभाजन से भारत में महाराष्ट्र राज्यका गठन हुआ था. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MCX) भी सुबह के सत्र यानी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रेडिंग के लिए बंद रहेगा. हालांकि, भारत का पहला लिस्टेड एक्सचेंज शाम के सत्र यानी शाम 5 बजे से रात 11:30 / रात 11:55 बजे तक खुला रहेगा.
ये भी पढ़ें- कमाई का मौका! गांधारी साग की खेती से मोटा मुनाफा कमा सकते हैं किसान, जानिए खेती करने का तरीका
Stock market holiday in 2023 list
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बीएसई की वेबसाइट https://www.bseindia.com/ पर उपलब्ध कैलेंडर वर्ष 2023 के दौरान इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट के लिए 15 छुट्टियों को लिस्ट किया है.
शेयर बाजार में लगातार 7वें दिन तेजी
शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स 463 अंकों की मजबूती के साथ 61,112 पर और निफ्टी 150 अंक चढ़कर 18,065 पर बंद हुआ है. बाजार में आज लगातार 7वें दिन तेजी देखने को मिली. हफ्ते में निफ्टी सवा दो फीसदी चढ़ा. इस दौरान निफ्टी में शामिल टाटा कंज्यूमर का शेयर 9% की पॉजिटिव रिटर्न दिया. जबकी FMCG का सेक्टर का दिग्गज स्टॉक्स HUL का शेयर 1.8% टूट कर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 14वीं किस्त के लिए निकाल लें ये डॉक्यूमेंट्स
हफ्तेभर में निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले स्टॉक्स
शेयर तेजी
Tata Cons +9%
Larsen &Toubro +6.6%
SBI +6.30%
Nestle India +6%
गिरने वाले स्टॉक्स
शेयर गिरावट
HUL -1.80%
Cipla -0.64%
ONGC -0.50%
Axis Bank -0.42%
ये भी पढ़ें- Business Idea: जल्दी होना है अमीर तो शुरू करें ये काम, लाखों में होगी कमाई, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:03 AM IST