NSE, BSE Stock Market Holidays: आज नहीं होगी शेयरों में ट्रेडिंग, बंद रहेंगे शेयर बाजार, जानें क्या है वजह
दीवाली के बाद दीवाली बलिप्रतिपदा के अवसर पर शेयर बाजार में BSE Sensex और NSE Nifty पर आज यानी 14 नवंबर, 2023 मंगलवार को ट्रेडिंग नहीं होगी. BSE और NSE पर उपलब्ध Stock Market Holidays 2023 List के मुताबिक, इस दिन अवकाश रहेगा.
भारतीय शेयर बाजारों में इस बार दीवाली पर होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग रविवार को हुई है. लेकिन इस हफ्ते स्टॉक मार्केट एक और दिन बंद रहने वाले हैं. दीवाली के बाद दीवाली बलिप्रतिपदा के अवसर पर शेयर बाजार में BSE Sensex और NSE Nifty पर आज यानी 14 नवंबर, 2023 मंगलवार को ट्रेडिंग नहीं होगी. BSE और NSE पर उपलब्ध Stock Market Holidays 2023 List के मुताबिक, इस दिन अवकाश रहेगा.
किन-किन बाजारों में रहेगी छुट्टी? (Stock Markets Holiday)
1. BSE के मुताबिक, 14 नवंबर को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और SLB सेगमेंट में पूरे दिन ट्रेडिंग नहीं होगी. करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी ट्रेडिंग बंद रहेगी.
2. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के मुताबिक, कमोडिटी सेगमेंट में MCX मंगलवार को फर्स्ट हाफ में ट्रेडिंग बंद रहेगा. इसके बाद शाम 5 बजे के अराउंड सेकेंड हाफ में कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट के लिए इवनिंग सेशन खुलेगा.
नवंबर में कितनी छुट्टियां? (Stock Market Holidays November 2023 India)
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
नवंबर, 2023 में शेयर बाजारों की दो छुट्टियां पड़ रही हैं- 14 नवंबर को दीवाली बलिप्रतिपदा के अवसर पर और दूसरा 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती के अवसर पर. अगर दीवाली रविवार को नहीं होती, तो इस महीने शेयर बाजार तीन दिन बंद रहते. अगर इस पूरे साल की छुट्टियों पर नजर डालें तो अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा-तीन- छुट्टियां थीं.
आगे और कब-कब बंद रहेंगे शेयर बाजार?
अब इस साल के मुश्किल से डेढ़ महीने बचे हैं. इस दौरान शेयर बाजार में एक और छुट्टी आ रही है, क्रिसमस की. 25 दिसंबर, 2023 को बाजार बंद रहेंगे. ये सोमवार को पड़ रहा है, यानी बाजार लगातार तीन दिन बंद रहेंगे. अगर पूरे 2023 के कैलेंडर पर नजर डालें तो इस साल स्टॉक मार्केट में 16 वीकडेज़ हॉलिडे और 4 वीकेंड हॉलिडे थे.
07:41 AM IST