Stock Market Holiday: दिवाली के अगले दिन शेयर बाजार बंद है या खुला? जान लें जरूरी अपडेट
शेयर बाजार में पिछली दिवाली से अबतक काफी कुछ हुआ. कच्चा तेल हो या फिर ग्लोबल अनिश्चितता के चलते बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिला. हालांकि, इस उतार-चढ़ाव में भी भारतीय बाजार ने निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया.
Stock Market Holiday: शेयर बाजार में दिवाली से पहले लौटी खरीदारी से पोर्टफोलियो में हरियाली देखने को मिल रही. बाजार में दिवाली जैसी चमक से निवेशक भी खुश हैं, लेकिन दिवाली की छुट्टियों के चलते ट्रेडिंग के लिहाज से अगला कारोबारी हफ्ता छोटा रहने वाला है. आमतौर पर दिवाली के अगले दिन छुट्टी होती है. हालांकि, इस बार छुट्टी का दिन थोड़ा बदला हुआ है. ऐसे में सवाल है कि क्या दिवाली के अगले दिन छुट्टी है?
कब बंद रहेगा शेयर बाजार?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE पर उपलब्ध इस साल के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक मुहूर्त ट्रेडिंग रविवार यानी 12 नवंबर को होगी. फिर सोमवार को शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी. मंगलवार को दिवाली बलिप्रतिपदा के चलते छुट्टी रहेगा. यानी 14 नवंबर को बाजार बंद रहेंगे. निवेशक या ट्रेडर्स बाजार में 15 नवंबर से ट्रेडिंग कर सकेंगे.
पिछली दिवाली से अब तक बाजार
शेयर बाजार में पिछली दिवाली से अबतक काफी कुछ हुआ. कच्चा तेल हो या फिर ग्लोबल अनिश्चितता के चलते बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिला. हालांकि, इस उतार-चढ़ाव में भी भारतीय बाजार ने निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया. निफ्टी 9.5% तक चढ़े. इस दौरान रियल्टी सेक्टर ने आउटपरफॉर्म किया. मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर स्टॉक ने भी निवेशकों को करीब 40 फीसदी तक का पॉजिटिव रिटर्न दिया.
पिछली दिवाली से अब तक निफ्टी के बेस्ट परफॉर्मिंग शेयर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Tata Motors +60.5%
L&T +57.6%
ONGC +46.5%
Bajaj Auto +46%
NTPC +41.8%
12:09 PM IST