Stock Market Events: हफ्ते में इन इवेंट्स पर रहेगी नजर! महंगाई के आंकड़ों समेत US फेड के फैसले का इंतजार- नोट कर लें डीटेल्स
पिछले हफ्ते में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने नेट बिकवाली की थी. डिपॉजिटरी आंकड़ों के मुताबिक बीते हफ्ते FIIs ने कुल 4,305.97 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की थी.
Stock Market Events for this week: शेयर बाजार के लिए यह हफ्ता काफी अहम है. क्योंकि इस हफ्ते घरेलू आर्थिक आंकड़ों के साथ-साथ ग्लोबल संकेतों पर बाजार की चाल निर्भर करेगी. घरेलू आंकड़ों की बात करें तो इनमें महंगाई, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन समेत अन्य शामिल हैं. वहीं, ग्लोबल मार्केट में अमेरिकी फेडरल रिजर्व का दरों पर आने वाले फैसले पर नजर रहेगी. उम्मीद है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक इस बार भी ब्याज दरों में इजाफा कर सकता है.
सोमवार को जारी होंगे अहम आंकड़े
हफ्ते में कारोबार की शुरुआत कल यानी सोमवार से हो जाएगी. इसी दिन घरेलू नवंबर के रिटेल महंगाई के आंकड़े और अक्टूबर महीने में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े जारी होंगे. वहीं बुधवार को होलसेल महंगाई के आंकड़े जारी होंगे.
ग्लोबल संकेत तय करेंगे बाजार की दिशा
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा कि यह हफ्ता ग्लोबल संकेतों के लिहाज से काफी अहम है. क्योंकि इस दौरान अमेरिकी महंगाई के आंकड़े और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों की समीक्षा के फैसले आएंगे. बाजार के लिहाज से ये सबसे महत्वपूर्ण घटनाएं होंगी.
महंगाई और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आएंगे आंकड़े
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
संतोष मीणा ने आगे कहा कि घरेलू मोर्चे पर देखें तो इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) और रिटेल महंगाई के आंकड़े 12 दिसंबर को आएंगे. जबकि होलसेल महंगाई के आंकड़े 14 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. इसके अलावा चीन से आने वाली खबरें, कच्चे तेल की कीमतों का उतार-चढ़ाव और डॉलर इंडेक्स समेत अन्य पर भी नजर होगी.
विदेशी निवेशकों के रुख रहेगी नजर
उन्होंने आगे कहा कि इंस्टीट्यूशन फ्लो पर भी नजर रखने की जरूरत है, क्योंकि पिछले हफ्ते में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने नेट बिकवाली की थी. डिपॉजिटरी आंकड़ों के मुताबिक बीते हफ्ते FIIs ने कुल 4,305.97 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की थी. बता दें कि पिछले हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महंगाई को संतोषजनक स्तर पर लाने के लिए रेपो दर में 0.35 फीसदी की और बढ़ोतरी की थी।.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्रूड में उतार-चढ़ाव से बनी दिक्कतें
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि RBI ने उम्मीद के मुताबिक नीतिगत दरों में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जबकि आगामी बैठक में दरों में और वृद्धि का संकेत दिया है. नायर ने कहा कि रूसी तेल पर नए प्रतिबंधों के चलते ग्लोबल ऑयल मार्केट में अस्थिरता बढ़ी है. पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स 686.83 अंक या 1.09 फीसदी टूटा था। नतीजतन, शुक्रवार को सेंसेक्स 62,181.67 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18,496.6 अंक पर बंद हुआ था.
04:22 PM IST