Stock Market Holiday: शेयर मार्केट में आज नहीं होगी ट्रेडिंग, बंद रहेंगे BSE-NSE; मंगलवार को खुलेंगे बाजार
Stock Market Holiday: शेयर बाजार में इस कैलेंडर ईयर में कुल 15 छुट्टी हैं, जिसमें से 14वां हॉलिडे आज है. इसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर बाजार बंद रहेंगे. शेयर मार्केट में छुट्टियों की लिस्ट बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE पर उपलब्ध है.
Stock Market Holiday: शेयर बाजार को लेकर एक अपडेट है. बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स BSE और NSE पर आज ट्रेडिंग नहीं होगा. स्टॉक मार्केट सोमवार यानी 27 नवंबर को गुरुनानक जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. निवेशक मार्केट में मंगलवार से ट्रेडिंग कर सकते हैं. इससे पहले शुक्रवार को बाजार में कारोबार हुआ था. BSE सेंसेक्स 47 अंक गिरकर 65,970 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 7 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 19,794 पर आ गया.
बंद रहेंगे शेयर मार्केट, करेंसी मार्केट और कमोडिटी मार्केट
शेयर बाजार में इस कैलेंडर ईयर में कुल 15 छुट्टी हैं, जिसमें से 14वां हॉलिडे आज है. इसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर बाजार बंद रहेंगे. शेयर मार्केट में छुट्टियों की लिस्ट बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE पर उपलब्ध है. बता दें कि इक्विटी मार्केट के साथ करेंसी बाजार में भी आज छुट्टी है. गुरुनानक जयंती के अवसर पर करेंसी मार्केट में भी ट्रेडिंग नहीं होगी. वहीं, कमोडिटी मार्केट सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे. फिर शाम 5 बजे से रात 11:30 बजे तक ओपन हो जाएंगे.
बीते हफ्ते शेयर बाजार
शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता सपाट रहा. BSE सेंसेक्स 175.31 अंकों की उछाल के साथ 65,970 पर पहुंचा. इस दौरान मार्केट की टॉप-10 लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 65,671.35 करोड़ रुपए बढ़ा, जिसमें सबसे ज्यादा मुनाफा RIL को मिला. बाजार में लगातार चौथे हफ्ते बढ़त देखने को मिला. लेकिन इस हफ्ते बाजार की नजर अमेरिकी बॉन्ड यील्ड, डॉलर इंडेक्स, क्रूड और FIIs के एक्शन पर रहेगी. साथ ही 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों का भी असर देखने को मिल सकता है.
07:55 AM IST