Stock Market Closed: दशहरे के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार में कारोबार, इस दिन से शुरू होगी ट्रेडिंग
Stock Market Closed: अगर आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं तो ये खबर आपके लिए काफी जरूरी है. ट्रेडिंग करने से पहले जान लें कि आज मार्केट खुला है या बंद.
Stock Market Closed: अगर शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत जरूरी है. बता दें कि दशहरे के मौके पर आज यानी कि 5 अक्टूबर को शेयर बाजार बंद रहेंगे. इसका मतलब ये हुआ है कि जो लोग शेयर बाजार में हर दिन ट्रेडिंग कते हैं, उनके लिए कल शेयर बाजार बंद रहेगा और वो ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे. बता दें कि 5 अक्टूबर को देशभर में दशहरा का उत्सव मनाया जाएगा और इस उपलक्ष्य में भारत के शेयर, करेंसी और डेरीवेटिव्स मार्केट करोबार के लिए बंद रहेंगे. यानी कि आज के दिन ना ही बीएसई यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार होगा और ना ही एनएसई यानी कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में. इतना ही नहीं स्टॉक मार्केट के अलावा आज के दिन सरकारी और कई निजी कंपनियों की भी छुट्टी रहती है.
गुरुवार से होगी सामान्य ट्रेडिंग
BSE की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, आज यानी कि दशहरे के अवसर पर इक्विटी मार्केट, करेंसी मार्केट और डेरीवेटिव मार्केट बंद रहेंगे. हालांकि गुरुवार यानी कि 6 अक्टूबर से ये सामान्य तौर पर काम करना शुरू कर देंगे. इसका मतलब ये है कि गुरुवार से निवेशक शेयर बाजार में ट्रेडिंग करना जारी कर देंगे.
इस दिन भी बंद रहेगा शेयर बाजार
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
BSE और NSE की वेबसाइट के मुताबिक, अक्टूबर महीने में दशहरे के दिन के अलावा दिवाली यानी कि 24 अक्टूबर (सोमवार) और दिवाली प्रतिपदा यानी कि 26 अक्टूबर (बुधवार) को शेयर बाजार बंद रहेंगे. हालांकि इसके बाद से शेयर बाजार में नॉर्मल तरीके से ट्रेडिंग होगी.
दिवाली के दिन होती है मुहुर्त ट्रेडिंग
बता दें कि हर साल दिवाली के दिन शेयर बाजार में मुहुर्त ट्रेडिंग की जाती है, इस साल दिवाली 24 अक्टूबर यानी कि सोमवार को है तो 24 अक्टूबर को बाजार तो बंद रहेंगे लेकिन कुछ देर के लिए मुहुर्त ट्रेडिंग की जाएगी. अभी तक एनएसई और बीएसई पर मुहुर्त ट्रेडिंग के लिए सही जानकारी नहीं दी गई है.
12:37 PM IST