क्रिप्टो मार्केट में जोरदार एक्शन, महंगाई बढ़ने के बावजूद संभले बाजार; HCL Tech, Wipro और HDFC Life जारी करेंगी Q3 Results
अमेरिकी बाजार महंगाई बढ़ने के बावजूद संभले नजर आए और आज कुछ बड़ी आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस और बाजार की बड़ी खबरों के साथ.
क्रिप्टोकरेंसी बाजार में जोरदार तेजी बरकरार है. अमेरिकी बाजार महंगाई बढ़ने के बावजूद संभले नजर आए और आज कुछ बड़ी आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस और बाजार की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल मार्केट्स
अमेरिका में दिसंबर की रिटेल महंगाई अनुमान से ज्यादा बढ़कर 3 महीने की ऊंचाई पर पहुंची. 3.1 परसेंट से बढ़कर 3.4 परसेंट हुई. अनुमान से ज्यादा महंगाई के बावजूद अमेरिकी बाजार फिसलकर संभले और डाओ दिन के निचले स्तर से 300 अंक सुधरकर 15 अंक ऊपर बंद हुआ तो नैस्डैक 170 अंकों की रिकवरी के बाद हरे निशान में सपाट बंद हुआ. GIFT NIFTY 25 अंक चढ़कर 21700 के पास पहुंचा है. अमेरिका में आज होलसेल महंगाई के आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स 40 अंक नीचे. निक्केई 350 अंक उछला है. देखें: Stock Market LIVE: शेयर बाजार में सुस्ती के संकेत, नतीजों वाले स्टॉक्स पर रहेगी नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. कमोडिटी रिपोर्ट
मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने से कच्चा तेल उछलकर 79 डॉलर के ऊपर पहुंचा है. सोना 61,800 रुपए तो चांदी 71,400 के पास सपाट है.
3. क्रिप्टो मार्केट में एक्शन
Bitcoin ETF को मंजूरी से क्रिप्टो मार्केट में दूसरे दिन एक्शन जारी रहा. उठापटक के बीच Bitcoin 2 साल की ऊंचाई 49,000 डॉलर छूकर 46,000 डॉलर के पास फिसला. बाकी क्रिप्टो करेंसीज में 5 से 6 परसेंट का उछाल दर्ज किया गया.
4. Q3 Results
IT दिग्गजों ने की रिजल्ट सीजन की मजबूत शुरुआत की. दिसंबर तिमाही में TCS और Infosys ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए. आज निफ्टी की तीन कंपनियां HCL Tech, Wipro और HDFC Life तिमाही नतीजे जारी करेंगी. पढ़ें: Infosys, TCS के कैसे रहे Q3 रिजल्ट्स? बिजनेस अपडेट्स और खबरों वाले ये शेयर भी फोकस में रहेंगे, जानें पूरी डीटेल्स
5. महंगाई के आंकड़े
आज दिसंबर CPI और नवंबर IIP ग्रोथ के आंकड़े जारी होंगे. रिटेल महंगाई साढ़े पांच परसेंट से बढ़कर 5.9 परसेंट रहने का अनुमान है.
6. देश का सबसे बड़ा समुद्री पुल
नवी मुंबई को मुंबई से जोड़ने वाले देश के सबसे बड़े समुद्री पुल ट्रांस हार्बर लिंक का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर साढ़े तीन बजे उद्घाटन करेंगे.
7. टेलीकॉम एडवाइजरी
सरकार ने Call Forwarding Scam से सावधान रहने की एडवाइजरी जारी की. टेलीकॉम विभाग ने अनजान नंबर से पहले *401# लगाकर डायल करने को मना किया.
8. IND vs AFG
और..मोहाली T-20 में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया. 'प्लेयर ऑफ द मैच' शिवम दुबे ने बनाए 60 रन.
08:49 AM IST