Stock Market Closing: भारी बिकवाली के बाद सेंसेक्स 600 अंक गिरकर बंद-निफ्टी 200 अंक नीचे; मिडकैप इंडेक्स 1100 अंक कमजोर
Stock Market Closing: बाजार की शुरुआत तो मजबूत हुई थी, लेकिन इसके बाद बाजार तेज उतार-चढ़ाव देखने लगे. आखिर में निफ्टी 218 अंक गिरकर 24,795 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 638 अंक गिरकर 81,050 पर बंद हुआ.
Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को दिनभर जबरदस्त बिकवाली के बाद बेंचमार्क इंडेक्सेस बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. बाजार में लगातार छठवें दिन गिरावट आई है. पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी बाजार में बिकवाली का ही माहौल दिख रहा है. बाजार की शुरुआत तो मजबूत हुई थी, लेकिन इसके बाद बाजार तेज उतार-चढ़ाव देखने लगे. आखिर में निफ्टी 218 अंक गिरकर 24,795 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 638 अंक गिरकर 81,050 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 983 अंक गिरकर 50,478 पर बंद हुआ. सबसे ज्यादा गिरावट मिडकैप इंडेक्स में आई जो करीब 1200 अंक नीचे बंद हुए. स्मॉलकैप इंडेक्स भी 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई थी.
Nifty 50 पर सबसे ज्यादा गिरावट Adani Ports, Bharat Electronics, Coal India और SBI में दर्ज की गई. वहीं, M&M, ITC, Trent और Bharti Airtel में तेजी रही.
बता दें कि सुबह में इंडेक्सेस पर कारोबार की मजबूत शुरुआत हुई थी. लेकिन जियो-पॉलिटिकल टेंशन और FIIs की बड़ी बिकवाली के चलते बाजार फिर से गिर गए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ओपनिंग में सेंसेक्स खुलने के बाद 400 अंकों तक के उछाल पर था. निफ्टी भी खुलने के बाद 100 अंकों तक की बढ़त पर दिखा. सेंसेक्स 82,068 के आसपास खुला था. निफ्टी 25,125 के ऊपर पहुंचा था. निफ्टी बैंक में भी 300 से ज्यादा अंकों की तेजी आई थी और इंडेक्स 51,770 के ऊपर था. मिडकैप 320 अंकों के आसपास तो स्मॉलकैप इंडेक्स 130 अंक ऊपर खुला था.
03:51 PM IST