Stock Market Closing: जाग गया Bull! सेंसेक्स 900 अंक ऊपर बंद, निफ्टी 24,500 के पास; ट्रंप की जीत पर IT Stock दौड़े
Share Markets Today: भारी-भरकम बिकवाली के बाद आखिरकार बुल की दौड़ दिखाई दी थी. दमदार ग्लोबल संकेतों से जोरदार तेजी के साथ क्लोजिंग हुई.
Share Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार (6 नवंबर) को जबरदस्त तेजी दिखाई दी है. भारी-भरकम बिकवाली के बाद आखिरकार बुल की दौड़ दिखाई दी थी. दमदार ग्लोबल संकेतों से जोरदार तेजी के साथ क्लोजिंग हुई. निफ्टी 270 अंक चढ़कर 24,484 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर 80,378 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 110 अंक चढ़कर 52,317 पर बंद हुआ. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के रुझानों के बीच आईटी सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. आईटी इंडेक्स लगभग 4 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ. इसके अलावा, ऑयल एंड गैस, ऑटो और मेटल इंडेक्स के शेयरों में तेजी दर्ज हुई.
ओपनिंग में पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 295 अंक ऊपर 79,771 पर खुला था. निफ्टी 95 अंक ऊपर 24,308 पर खुला और बैंक निफ्टी 233 अंक ऊपर 52,440 पर खुला था.
एक्शन वाले शेयर
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के चलते TCS, HCL Tech, Dixon Tech और Kaynes Tech में सबसे ज्यादा तेजी नजर आई. वहीं, निफ्टी पर BEL, Adani Enterprise, TCS, Wipro और HCL Tech में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई. हालांकि इस तेजी में कुछ ऐसे शेयर भी रहे, जो गिरावट के साथ बंद हुए. SBI Life, Titan, HDFC Life, IndusInd Bank, Trent जैसे शेयरों में गिरावट रही.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिकी चुनाव के नतीजों के बाद वैश्विक बाजारों में राहत भरी तेजी देखी गई. ट्रंप के मजबूत जनादेश के साथ राजनीतिक अनिश्चितता कम हुई है. इससे कर कटौती और सरकारी खर्च में वृद्धि की उम्मीद बढ़ी है.’’
उन्होंने कहा कि अमेरिका में आईटी खर्च बढ़ने की उम्मीद के कारण घरेलू सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में लाभ रहा. नायर ने कहा, ‘‘आईटी कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजों के अनुसार अमेरिका में बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा क्षेत्र में खर्च बढ़ा है। यह भारतीय कंपनियों के लिए सकारात्मक है.’’
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्केई लाभ में रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान के साथ बंद हुए. यूरोप के अधिकांश बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी रही थी.
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड दो प्रतिशत गिरकर 74.02 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,569.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,030.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
04:46 PM IST