सुबह-सुबह: खबरें जो सुर्खियों में हैं...
Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. अमेरिकी बाजारों की हालत पतली
अमेरिकी बाजार चौतरफा बिकवाली से 4 महीने के निचले स्तर पर लुढ़के. डाओ करीब 400 अंक टूटा तो नैस्डैक 200 अंक लुढ़क गया. डॉलर इंडेक्स 10 महीने की ऊंचाई पर 106 के पास पहुंच गया है. JP मॉर्गन ने अमेरिका में ब्याज दरें 7% तक बढ़ने की आशंका जताई है. GIFT निफ्टी 50 अंक गिरकर 19600 के पास था. डाओ फ्यूचर्स 50 अंक ऊपर था. निक्केई 200 अंक फिसला था.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
2. कमोडिटी रिपोर्ट
सोना 20 डॉलर की तेज गिरावट के साथ 1900 डॉलर के पास तो चांदी करीब 2 परसेंट फिसलकर 23 डॉलर पर पहुंची है. कच्चा तेल 92 डॉलर के पास सुस्त है. इधर, सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि 1 अक्टूबर से सीमेंट महंगा होगा. सीमेंट कंपनियां दक्षिण भारत में 40 रुपए बोरी तक दाम बढ़ाएंगी.
3. IPO Update
आज लिस्ट होंगे 'सिग्नेचर ग्लोबल' और 'Sai Silks'. आज बंद होने वाला JSW इंफ्रा का IPO अब तक सवा दो गुना भरा. प्राइस बैंड 113 से 119 रुपए रखा गया है. अनिल सिंघवी की ठीकठाक लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने की सलाह है. आज बंद होने वाला 'Updater सर्विसेज' का IPO बेहद ठंडे रिस्पॉन्स के साथ 17 परसेंट भरा. प्राइस बैंड 280 से 300 रुपए प्रति शेयर है. अनिल सिंघवी की सिर्फ ज्यादा जोखिम वाले निवेशको को लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने या लिस्टिंग के बाद खरीदने की सलाह है.
4. Demat Nomination
SEBI ने डीमैट नॉमिनेशन की समयसीमा 31 दिसंबर तक बढ़ाई है. म्युचुअल फंड नॉमिनेशन की समयसीमा भी 31 दिसंबर तक बढ़ाने के लिए आज सर्कुलर जारी हो सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:19 AM IST