Share Market Outlook: बाजार में जारी रहेगी तेजी या लौटेगी बिकवाली? जानिए आने वाले हफ्ते में कैसी रहेगी मार्केट की चाल
करीब दो महीनों तक भारतीय बाजार में बिकवाली करने वाले विदेशी निवेशकों ने नवंबर के पहले हफ्ते में जोरदार वापसी की है. इस दौरान विदेशी निवेशकों ने बाजार में 15,280 करोड़ रुपये की खरीदारी की है. अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के सख्त रुख में थोड़ी नरमी आने की उम्मीद में विदेशी निवेशक खरीदार बने हुए हैं.
Share Market Outlook: शेयर बाजार में बीते हफ्ते जोरदार उछाल दर्ज की गई. विदेशी निवेशकों की खरीदारी और दमदार नतीजों के चलते तेजी को सपोर्ट मिला. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी डेढ़-डेढ़ फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए. बाजार के जानकारों के मुताबिक आगे भी बाजार की नजर ग्लोबल संकेतों, नतीजों वाले स्टॉक्स और FIIs की फंड इनफ्लो पर होगी. बता दें कि इस हफ्ते मंगलवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर अवकाश ट्रेडिंग नहीं होगी
नतीजों वाली कंपनियों पर रहेगी नजर
स्वास्तिका इन्वेस्टमेंट के सीनियर रिसर्च एनलिस्ट प्रवेश गौर के मुताबिक घरेलू मोर्चे पर बाजार BPCL, कोल इंडिया (Coal India), टाटा मोटर्स (Tata Motors), आयशर मोटर्स (Eicher Motors), हिंडाल्को (Hindalco) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) जैसी कंपनियों के तिमाही नतीजों (Q2 Result) पर अपनी प्रतिक्रिया देगा.
उन्होंने कहा कि कंपनी नतीजों के अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) का इनफ्लो भी बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा रहा है. क्योंकि विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी एक बार फिर से भारतीय बाजार (Indian Share Market) को लेकर पैदा हुई है.
घरेलू बाजार में FIIs की खरीदारी लौटी
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
करीब दो महीनों तक भारतीय बाजार में बिकवाली करने वाले विदेशी निवेशकों ने नवंबर के पहले हफ्ते में जोरदार वापसी की है. इस दौरान विदेशी निवेशकों ने बाजार में 15,280 करोड़ रुपये की खरीदारी की है. अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के सख्त रुख में थोड़ी नरमी आने की उम्मीद में विदेशी निवेशक खरीदार बने हुए हैं.
SBI को Q2 में रिकॉर्ड मुनाफा
जहां तक कंपनियों के नतीजों का सवाल है तो देश के सबसे बड़े बैंक SBI को सितंबर तिमाही में अब तक का सर्वाधिक मुनाफा हुआ है. भारतीय स्टेट बैंक ने शनिवार को कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका एकल आधार पर नेट प्रॉफिट 74 फीसदी बढ़कर 13,265 करोड़ रुपये हो गया.
ग्लोबल संकेतों पर रहेगी बाजार की नजर
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के रिसर्च वॉइस प्रेसिडेंट अजीत मिश्रा ने कहा कि इस हफ्ते में केवल 4 दिन ट्रेडिंग होगी. इस दौरान तिमाही नतीजों के अलावा औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) जैसे मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़े भी आने वाले हैं. इसके साथ ही विदेशी पूंजी के रुख और वैश्विक बाजारों के प्रदर्शन से भी घरेलू बाजार की दिशा तय होगी. बता दें कि पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 990.51 अंक यानी 1.65 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, जबकि निफ्टी 330.35 अंक यानी 1.85 फीसदी बढ़ा.
एम्के वेल्थ मैनेजमेंट के रिसर्च हेड जोसफ थॉमस ने कहा कि बाजारों में एक तरह की स्थिरता का भाव होने के बावजूद विदेशी घटनाक्रम आने वाले समय में कारोबार की दिशा प्रभावित करते रहेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:58 PM IST