1658 अंक उछला Sensex, जानें इस हफ्ते किस कंपनी के निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ
इस हफ्ते शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही. सेंसेक्स में 1658 अंकों का उछाल दर्ज किया गया. मार्केट कैप के लिहाज से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और Infosys के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई.
सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2.26 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस रहीं. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,658.15 अंक या 2.37 फीसदी के लाभ में रहा. शुक्रवार को सेंसेक्स 969.55 अंक या 1.37 फीसदी बढ़कर 71,483.75 के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 1,091.56 अंक या 1.54 फीसदी बढ़कर 71,605.76 अंक तक पहुंच गया था, जो इसका अबतक का सर्वकालिक उच्चस्तर है.
टॉप-10 में केवल एयरटेल का मार्केट कैप घटा
समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस सहित नौ कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 2,26,391.77 करोड़ रुपए बढ़ गया. सिर्फ भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई. सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 85,493.74 करोड़ रुपए बढ़कर 14,12,412.13 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. सबसे अधिक लाभ में टीसीएस ही रही. इन्फोसिस की बाजार हैसियत 36,793.61 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 6,55,457.54 करोड़ रुपए रही.
SBI का मार्केट कैप 30700 करोड़ रुपए बढ़ा
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन 30,700.67 करोड़ रुपए बढ़कर 5,78,671.84 करोड़ रुपए पर और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 26,386.16 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 16,88,173.26 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 18,493.9 करोड़ रुपए बढ़कर 7,27,330.82 करोड़ रुपए पर और जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का 14,294.5 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 5,03,722.82 करोड़ रुपए हो गया. आईटीसी का मूल्यांकन 11,412.78 करोड़ रुपए बढ़कर 5,71,636.39 करोड़ रुपए पर और एचडीएफसी बैंक का 2,428.72 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 12,57,093.46 करोड़ रुपए रहा.
Airtel का मार्केट कैप 3655 करोड़ रुपए घटा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने सप्ताह के दौरान 387.69 करोड़ रुपए जोड़े और इसका बाजार मूल्यांकन 5,92,801.88 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इस रुख के उलट भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 3,654.15 करोड़ रुपए घटकर 5,58,242.75 करोड़ रुपए रह गई. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल और एलआईसी का स्थान रहा.
02:36 PM IST