इस हफ्ते Sensex में 663 अंकों का उछाल; TCS और ICICI Bank का मार्केट कैप सबसे ज्यादा बढ़ा
इस हफ्ते सेंसेक्स में 663 अंकों की तेजी दर्ज की गई और शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया. मार्केट कैप के लिहाज से TCS, ICICI Bank के निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ.
सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात के बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से 65,302.5 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक फायदे में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और ICICI Bank रहे. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 663.35 अंक या 0.90 फीसदी की बढ़त में रहा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 165.7 अंक या 0.74 फीसदी चढ़ गया. प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई ने प्राथमिक साइट पर बड़े व्यवधान या विफलता से निपटने के लिए अपनी तैयारियों की जांच करने को शनिवार को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव खंड में एक विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन किया.
TCS, ICICI Bank का मार्केट कैप सबसे ज्यादा बढ़ा
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी बैंक का बाजार पूंजीकरण बढ़ गया. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसीआई) की बाजार हैसियत में गिरावट आई. सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 19,881.39 करोड़ रुपए बढ़कर 14,85,912.36 करोड़ रुपए हो गया. ICICI बैंक ने सप्ताह के दौरान 15,672.82 करोड़ रुपए जोड़े और उसका बाजार मूल्यांकन 7,60,481.54 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
SBI का मार्केट कैप 12182 करोड़ रुपए बढ़ा
एसबीआई की बाजार हैसियत 12,182.1 करोड़ रुपए बढ़कर 6,89,917.13 करोड़ रुपए और एचडीएफसी बैंक की 7,178.03 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 10,86,464.53 करोड़ रुपए हो गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 5,051.63 करोड़ रुपए बढ़कर 5,67,626.01 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. भारती एयरटेल के मूल्यांकन में 4,525.14 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और यह 6,38,721.77 करोड़ रुपए रहा. आईटीसी की बाजार हैसियत 811.39 करोड़ रुपए बढ़कर 5,14,451.76 करोड़ रुपए पर पहुंच गई.
LIC का मार्केट कैप 19892 करोड़ रुपए घटा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
इस रुख के उलट एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 19,892.12 करोड़ रुपए घटकर 6,54,763.76 करोड़ रुपए रह गया. इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 9,048.17 करोड़ रुपए घटकर 6,86,997.15 करोड़ रुपए पर आ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 3,720.44 करोड़ रुपए घटकर 20,16,750.44 करोड़ रुपए रह गई. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एलआईसी, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.
12:02 PM IST