बीते हफ्ते 405 अंक फिसला Sensex, टॉप-10 में 6 कंपनियों को 1 लाख करोड़ रुपए का हुआ नुकसान
बीते हफ्ते शेयर बाजार पर प्रॉफिट बुकिंग का असर दिखाई दिया. न्यू रिकॉर्ड पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स में साप्ताहिक आधार पर 405 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. टॉप-10 में छह कंपनियों का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए घटा.
शेयर बाजारों में कमजोर रुख के बीच पिछले सप्ताह शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनियों में छह का बाजार पूंजीकरण कुल मिलाकर 1,02,280.51 करोड़ रुपए घट गया. इस दौरान सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ. पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 405.21 अंक या 0.63 फीसदी गिर गया था. शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इंफोसिस और एसबीआई को अपने बाजार मूल्यांकन में गिरावट का सामना करना पड़ा.
TCS, Airtel और एचडीएफसी का मार्केट कैप बढ़ा
दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का मूल्यांकन बढ़ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 40,695.15 करोड़ रुपए घटकर 17,01,720.32 करोड़ रुपए रह गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 17,222.5 करोड़ रुपए घटकर 6,20,797.26 करोड़ रुपए रह गया. एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में 14,814.86 करोड़ रुपए की गिरावट हुई और यह 4,95,048.22 करोड़ रुपए रहा. एचडीएफसी बैंक ने 23,525.6 करोड़ रुपए जोड़े, जिससे उसका बाजार पूंजीकरण बढ़कर 9,18,984.17 करोड़ रुपए हो गया.
बाजार में अस्थिरता रहने की उम्मीद
बाजार के आउटलुक को लेकर रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, ”हमें उम्मीद है कि इस सप्ताह जून महीने के मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान के कारण अस्थिरता अधिक रहेगी. अमेरिकी बाजारों में हालिया गिरावट ने निश्चित रूप से बाजार को सतर्क कर दिया है, लेकिन डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 33,500 से ऊपर स्थिरता बनी हुई है. इससे सुधार की उम्मीद बनी हुई है.” उन्होंने कहा कि इसके अलावा मुनाफावसूली के बाद व्यापक सूचकांकों के प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:03 PM IST