Sensex में 581 अंकों का उछाल, Reliance का मार्केट कैप सबसे ज्यादा बढ़ा; जानें टॉप-10 कंपनियों का हाल
बीते हफ्ते बाजार में रही तेजी. सेंसेक्स में 581 अंकों का उछाल दर्ज किया गया. Sensex की टॉप-10 में नौ कंपनियों का मार्केट कैप 97463 करोड़ रुपए बढ़ा. सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ.
बीते हफ्ते सेंसेक्स में 0.9 फीसदी की तेजी रही और यह 64363 अंकों पर बंद हुआ. सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 97,463.46 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 580.98 अंक या 0.91 फीसदी के लाभ में रहा. सप्ताह के दौरान बजाज फाइनेंस को छोड़कर शीर्ष 10 में अन्य कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में उछाल आया.
Reliance का मार्केट कैप 36399 करोड़ रुपए बढ़ा
समीक्षाधीन सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 36,399.36 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 15,68,995.24 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बाजार हैसियत 15,305.71 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 5,15,976.44 करोड़ रुपए रही.
ICICI Bank का मार्केट कैप 14750 करोड़ रुपए बढ़ा
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 14,749.52 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 6,54,042.46 करोड़ रुपए पर और एचडीएफसी बैंक का 11,657.11 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 11,25,842.89 करोड़ रुपए रहा. इसी तरह भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 9,352.15 करोड़ रुपए बढ़कर 5,23,087.22 करोड़ रुपए पर पहुंच गई.
HUL का मार्केट कैप 6320 करोड़ रुपए बढ़ा
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 6,320.4 करोड़ रुपए के लाभ से 5,89,418.46 करोड़ रुपए रहा. इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 3,507.08 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और यह 5,76,529.86 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की बाजार हैसियत 109.77 करोड़ रुपए बढ़कर 12,26,093.23 करोड़ रुपए पर और आईटीसी की 62.36 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 5,40,699.70 करोड़ रुपए पर पहुंच गई.
Bajaj Finance का मार्केट कैप 5210 करोड़ रुपए घटा
इस रुख के उलट बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 5,210.91 करोड़ रुपए घटकर 4,49,604.04 करोड़ रुपए रह गया. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, आईटीसी, भारती एयरटेल, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.
12:18 PM IST