अनक्लेम्ड Mutual Funds और Stocks के लिए सर्च पोर्टल की तैयारी, SEBI कर रही काम
मार्केट रेग्युलेटर SEBI म्यूचुअल फंड और स्टॉक्स में अनक्लेम्ड फंड के लिए सिंगल सर्च पोर्टल पर काम कर रहा है. मई 2023 तक करीब 2638 करोड़ रुपए का अनक्लेम्ड फंड है.
मार्केट रेग्युलेटर SEBI अनक्लेम्ड म्यूचुअल फंड और शेयरों के लिए सर्च एंड क्लेम की व्यवस्था पर काम कर रहा है. सेबी जल्द ही इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर सकता है. सूत्रों के हवाल से खबर है कि पहले अनक्लेम्ड म्यूचुअल फंड की खोज के लिए सिंगल सर्च पोर्टल तैयार किया जाएगा. इसको लेकर जल्द ही SEBI नियम और दिशा-निर्देश ला सकता है.
सर्च ऑप्शन को बनाया जाएगा आसान
इस सर्च पोर्टल को यूजर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा. यहां निवेशक अपने नाम, फोलियो जैसी जानकारी से सर्च डीटेल को आसान बना सकते हैं. इस प्रोजेक्ट को लेकर मार्केट रेग्युलेटर ने म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री और अन्य स्टेक होल्डर्स से भी चर्चा की है.
AMFI को भी जानकारी देनी होती है
वर्तमान में सभी म्चूचुअल फंड्स को अपने पोर्टल पर अनक्लेम्ड फंड की जानकारी देनी होती है. किसी भी फंड के लिए जो RTA यानी रजिस्ट्रार एंड ट्रांसफर एजेंट होता है, उसकी वेबसाइट पर भी इस तरह की जानकारी होती है.
2638 करोड़ रुपए का अनक्लेम्ड फंड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
AMFI यानी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड को भी अनक्लेम्ड फंड की जानकारी देनी होती है. जानकार के मुताबिक, मई 2023 तक करीब 2638 करोड़ रुपए का अनक्लेम्ड फंड है.
07:10 PM IST