Sebi ने निवेशकों को दी बड़ी राहत; खत्म किया ये नियम, अब फ्रीज नहीं होंगे Demat Accounts
Nomination: मार्केट रेगुलेटर ने कहा कि नॉमिनेशन जमा न करने पर डीमैट खाते और म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो फ्रीज नहीं किए जाएंगे.
Sebi: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने मौजूदा निवेशकों के लिए नियमों को आसान बनाते हुए ‘नामांकन का विकल्प’ न देने की स्थिति में डीमैट (Demat) और म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) खातों पर रोक लगाने (फ्रीज करने) का नियम खत्म कर दिया. इसके अलावा फिजिकल रूप में सिक्योरिटीज रखने वाले निवेशक अब डिविडेंड, ब्याज या सिक्योरिटीज को भुनाने जैसे किसी भी भुगतान को पाने के लिए पात्र होंगे. इसके साथ ही निवेशक ‘नामांकन का विकल्प’ (Choice of nomination) न चुनने पर भी शिकायत दर्ज करने या आरटीए (निर्गम के रजिस्ट्रार और शेयर हस्तांतरण एजेंट) से किसी भी सेवा का अनुरोध पाने के हकदार होंगे.
डीमैट खाता नहीं होगा फ्रीज
इससे पहले भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) ने सभी मौजूदा इंडिविजुअल म्यूचुअल फंड धारकों के लिए नॉमिनी का विवरण देने या नामांकन से बाहर निकलने के लिए 30 जून की समयसीमा तय की थी. नियम का पालन न करने पर उनके खातों से निकासी पर रोक लगाई जा सकती थी. हालांकि, सेबी ने सोमवार को जारी सर्कुलर में कहा कि अनुपालन में सुगमता और निवेशकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मौजूदा निवेशकों या यूनिटधारकों के लिए ‘नामांकन का विकल्प’ न देने पर डीमैट खातों के साथ म्यूचुअल फंड खाते पर रोक नहीं लगाने का फैसला किया गया है.
ये भी पढ़ें- Railway PSU को डबल तोहफा! ₹394 करोड़ का ऑर्डर हासिल, हाथ में आ सकता है एक और ठेका, 2 साल में 1065% रिटर्न
नॉमिनेशन न होने पर भी मिलेंगे ये फायदे
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बाजार नियामक ने कहा कि लिस्टेड कंपनियों या आरटीए द्वारा ‘नामांकन का विकल्प’ न देने की वजह से फिलहाल रोके जा चुके भुगतान को भी अब निपटाया जा सकेगा. इसके साथ ही सेबी ने यह साफ किया कि सभी नए निवेशकों और म्यूचुअल फंड यूनिटधारकों को डीमैट खातों/ म्यूचुअल फंड फोलियो के लिए अनिवार्य रूप से ‘नामांकन का विकल्प’ देने की व्यवस्था जारी रहेगी.
नॉमिनेशन अपडेट करने को करेंगे प्रोत्साहित
नियामक ने डिपॉजिटरी प्रतिभागियों, एएमसी या आरटीए से कहा है कि वे डीमैट खाताधारकों (Demat Accountholders) या म्यूचुअल फंड यूनिटधारकों को ईमेल और एसएमएस के जरिये पाक्षिक आधार पर संदेश भेजकर ‘नामांकन का विकल्प’ अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करें.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 17th Installment: 17वीं किस्त जारी, आपके खाते में पैसे आएंगे या नहीं? एक मिनट में करें चेक
विवरण को अपडेट करने के लिए नामित व्यक्ति का नाम, नामित व्यक्ति की हिस्सेदारी और आवेदक के साथ संबंध के बारे में बताना होगा. सेबी ने डीमैट खाते (Demat Account) और एमएफ फोलियो (Mutual Funds Folio) में नामांकन का विकल्प देने और नामांकन से बाहर निकलने के लिए एक प्रारूप भी जारी किया है.
08:06 PM IST