सेबी ने लॉन्च किया Saa₹thi ऐप का नया वर्जन, निवेशकों को मिलेगा हर सवाल का जवाब
Saa₹thi 2.0: अपडेटेड ‘सारथी’ ऐप को उपयोगकर्ताओं के लिए आसान बनाया गया है.
Saa₹thi 2.0: कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) ने निवेशकों के लिए पर्सनल फाइनेंस पर मोबाइल ऐप ‘सारथी 2.0’ (Saa₹thi 2.0) पेश किया है. इस ऐप में गूढ़ वित्तीय धारणाओं को आसान तरीके से समझाने के उपाय किये गये हैं. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) ने बयान में कहा, अपडेटेड ‘सारथी’ ऐप को उपयोगकर्ताओं के लिए आसान बनाया गया है. इसमें जटिल वित्तीय अवधारणाओं को आसान बनाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर उपाय किये गये हैं.
ऐसे में मिलेंगे ये फीचर्स
ऐप में फाइनेंशियल ‘कैलकुलेटर’ शामिल हैं. इसमें KYC प्रक्रियाओं, म्यूचुअल फंड (Mutual Funds), ईटीएफ (ETF), शेयर बाजारों (Share Bazaar) में शेयर खरीदने और बेचने, निवेशक शिकायत निवारण व्यवस्था और ऑनलाइन विवाद समाधान (ODR) प्लेटफॉर्म पेश करने के साथ उसका विश्लेषण उपलब्ध है. इसके अलावा, ऐप पर निवेशकों को उनकी पर्सनल फाइनेंस योजना में सहायता करने के लिए तैयार किये गये कई वीडियो उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें- शॉर्ट-टर्म में ये 2 Stocks कराएंगे ताबड़तोड़ कमाई, एक्सपर्ट से जानें टारगेट
युवा निवेशकों के लिए उपयोगी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अनंत नारायण जी ने इस मौके पर कहा, आज के समय में, जहां सोशल मीडिया कभी-कभी पक्षपातपूर्ण या भ्रामक जानकारी देता है, निवेश से जुड़ी जानकारी के निष्पक्ष और भरोसेमंद स्रोत की जरूरत है. उन्होंने कहा, सारथी ऐप (Saa₹thi 2.0) निवेशकों को सिक्योरिटीज मार्केट के बारे में भरोसेमंद और जरूरी जानकारी के साथ सशक्त बनाता है. यह ऐप विशेष रूप से उन युवा निवेशकों के लिए उपयोगी हो सकता है जो अपनी फाइनेंशियल जर्नी की शुरुआत में हैं.
यहां से करें डाउनलोड
नारायण ने कहा, ऐप के भीतर ऐसी व्यवस्था की गयी है, जो सामग्री के स्तर पर हमें तेजी से विकसित हो रही बाजार स्थितियों के साथ तालमेल बिठाने की मंजूरी देती है. हम सारथी ऐप को और बेहतर बनाने के लिए सार्वजनिक सुझाव मांगते हैं. सारथी ऐप (Saarthi App) गूगल प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- रिकॉर्ड हाई बाजार में इस कंपनी को मिला ₹3670 करोड़ का ऑर्डर, 1 साल में दिया 105% रिटर्न, रखें नजर
07:39 PM IST