शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बड़ी खबर, साइबर अटैक होने पर भी नहीं रुकेंगे सौदे, सेबी चीफ ने बताया पूरा प्लान
Sebi चीफ ने कहा, साइबर अटैक होने पर भी सौदे नहीं रुकेंगे. एक एक्सचेंज का सारा डेटा दूसरे में शिफ्ट हो सकेगा. क्लाइंट पोजीशन, को-लैटरल सब कुछ शिफ्ट हो सकेगा. BSE और NSE के साथ सेबी मिलकर काम कर रही है. एक एक्सचेंज के डेटा सेंटर में दूसरे का डेटा कॉपी होगा.
ट्रेड, निवेशकों और ब्रोकर्स के लिए बड़ी खबर है. स्टॉक एक्सचेंज पर साइबर अटैक (Cyber Attack) होने पर भी सौदे नहीं रुकेंगे. सेबी इस मामले पर काम कर रही है. सेबी चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच (Sebi Chief Madhabi Puri Buch) ने कहा कि दोनों बड़े एक्सचेंजेज के साथ इस पर काम किया जा रहा है. मार्च तक इसकी लाइव टेस्टिंग भी करने की तैयारी है. सेबी चीफ IIM बेंगलुरु के दीक्षांत समारोह में बोल रही थीं.
साइबर अटैक होने पर भी नहीं रुकेंगे सौदे
Sebi चीफ ने कहा, साइबर अटैक होने पर भी सौदे नहीं रुकेंगे. एक एक्सचेंज का सारा डेटा दूसरे में शिफ्ट हो सकेगा. क्लाइंट पोजीशन, को-लैटरल सब कुछ शिफ्ट हो सकेगा. BSE और NSE के साथ सेबी मिलकर काम कर रही है. एक एक्सचेंज के डेटा सेंटर में दूसरे का डेटा कॉपी होगा. सेबी से बटन दबाते ही डेटा दूसरे एक्सचेंज में कॉपी होगी. सेबी मार्च तक इसकी लाइव टेस्टिंग की तैयारी कर रही है. साइबर अटैक होने पर मुमकिन है कि DR भी न चले.
टेक्नोलॉजी की मदद से पकड़ी जाएगी मिस सेलिंग!
उन्होंने कहा, टेक्नोलॉजी की मदद से मिस सेलिंग पकड़ी जाएगी. ऐसे मामले जो कानून की मंशा के खिलाफ उन पर फोकस होगा. सेबी टेक्नोलॉजी की मदद लेकर रोकने की कोशिश करेगी. मिस सेलिंग जैसे मामलों को भी डेटा, टेक से रोका जाएगा.
डेटा और एल्गो से सेबी पकड़ रही गड़बड़ियां
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेबी डेटा और एल्गोरिद्म के जरिए बाजार में गड़बड़ियां पकड़ रही है. सेबी चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने कहा कि टेक्नोलॉजी की वजह से आज सेबी इतना सक्षम है कि गड़बड़ी कहां से हुई इसका सटीक पता लगा सकती है. बुच ने कहा कि फ्रंट रनिंग का मामला इस हद तक पता लगाने में आज सेबी सक्षम है कि गड़बड़ी ब्रोकर के यहां से हुई है या फिर खुद म्यूचुअड फंड हाउस से हुई.
#Trader, #Investor, #Broker के लिए बड़ी खबर!
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 28, 2022
💻#Cyberattack होने पर भी नहीं रुकेंगे सौदे!
एक एक्सचेंज का सारा डाटा दूसरे में शिफ्ट होगा ❗️
जानिए पूरी खबर ब्रजेश मिश्रा से @BrajeshKMZee | @SEBI_India pic.twitter.com/kczwSIhvWQ
उन्होंने कहा कि डेटा के आधार पर ही सेबी ने गड़बड़ियों को पास कर ऑर्डर जारी किए हैं. हालांकि उन्होंने ये भी बात कही कि सेबी के मौजूदा नियम टेक्नोलॉजी के मुकाबले पीछे रह गए हैं. जिसकी वजह से कई मामलों में सेबी को निराशा हाथ लगी है. लेकिन अब टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के साथ उसके मुताबिक नियमों को भी बदलने पर काम किया जा रहा है.
04:29 PM IST