PNB हाउसिंग-Carlyle की 4000 करोड़ डील पर SEBI की रोक, अनिल सिंघवी संग जानें छोटे निवेशकों पर क्या होगा असर
मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने पंजाब नेशनल बैंक हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) को बड़ा झटका दिया है. SEBI ने कार्लाइल ग्रुप (Carlyle group) के साथ प्रस्तावित 4000 करोड़ रुपये की डील पर रोक लगा दी है.
मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने पंजाब नेशनल बैंक हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) को बड़ा झटका दिया है. (reuters)
मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने पंजाब नेशनल बैंक हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) को बड़ा झटका दिया है. (reuters)
मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने पंजाब नेशनल बैंक हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) को बड़ा झटका दिया है. SEBI ने कार्लाइल ग्रुप (Carlyle group) के साथ प्रस्तावित 4000 करोड़ रुपये की डील पर रोक लगा दी है. SEBI ने इस डील को आर्टिकल ऑफ असोसिएशन (AOA) कानून के खिलाफ माना है. सेबी का कहना है कि कंपनी को शेयरों का वैल्युएशन कराना जरूरी है. बता दें कि PNB Housing और कार्लाइल ग्रुप की डील की खबर आने के बाद शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. फिलहाल PNB Housing ने SEBI के आदेश के खिलाफ SAT में दी अर्जी दी है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ जानते हैं क्या है पूरा मामला और छोटे निवेशकों पर क्या होगा असर.
PNB Housing ने SEBI के आदेश के खिलाफ SAT में दी अर्जी
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 21, 2021
प्रेफरेंशियल एलॉटमेंट पर SEBI ने लगाई थी रोक
अनिल सिंघवी- छोटे शेयरहोल्डर्स के हित में SEBI का सही समय पर लिया गया ये एक्शन सराहनीय है, ये एक बेंचमार्क तय करेगा#PNBHousing #SEBI @AnilSinghvi_ @SEBI_India pic.twitter.com/dzIjxRwopZ
SEBI का फैसला छोटे निवेशकों के हित में
अनिल सिंघवी का कहना है कि अब यह डील खटाई में पड़ती दिख रही है. उनका कहना है कि यहां मार्केट रेगुलेटर SEBI ने सही रीजन से एक्शन लिया है. डील के तहत PNB हाउसिंग फाइनेंस की प्रेफरेंशियल शेयर इश्यू के जरिए फंड जुटाने की योजना है. लेकिन यहां शेयर बुक वेल्यू से डिस्काउंट पर बेचा जाना है. किसी भी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के वैल्युएशन का पैरामीटर बुक वैल्यू होती है. कंट्रोलिंग स्टेक बेचने पर जो प्रीमियम मिलता है, वह ज्यादा होना चाहिए. सवाल उठता है कि आखिर बुक वैल्यू के नीचे क्यों डील हो रही है. इसमें माइनॉरिटी शेयर होल्डर्स की क्या गलती है. ऐसे में किसी इंडिपेंडेंट से वैल्युएशन कराने के बाद ज्यादा क्लेरिटी आएगी. फिलहाल यह फैसला छोटे निवेशकों के हित में है.
खबर के बाद शेयर में क्यों आई तेजी
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
PNB हाउसिंग और कार्लाइल ग्रुप के साथ डील की खबर आने के बाद से शेयर में अच्छी तेजी रही है. मार्केट में सेंटीमेंट गया कि अब कार्लाइल ग्रुप जैसे बड़े प्रोमोटर्स होंगे. डील के अनुसार प्रेफरेंशियल शेयर इश्यू के तहत कार्लाइल ग्रुप को प्रति शेयर कीमत 390 रुपए लगेगी, जबकि 28 मई को बाजार बंद होने पर इसके शेयर का भाव 438.05 रुपए था. 31 मई को जब खबर आई तो इस शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 525.65 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि आज डील पर रोक लगने की खबर से शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
11:31 AM IST