बिना परमिशन के ये कंपनी दे रही थी निवेश की सलाह, सेबी ने लगाया 3 साल का बैन, क्या आपने ली थी राय?
SEBI Bans Moneytree Research: अगर आपने कभी इस कंपनी की राय या सलाह पर मार्केट में पैसा लगाया है तो हो जाएं सावधान. क्योंकि सेबी ने इस कंपनी पर कड़ा एक्शन लिया है.
SEBI Bans Moneytree Research: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने मनीट्री रिसर्च और इसके प्रॉपराइटर नरेंद्र मदान राठौड़ पर कार्रवाई करते हुए उन पर 3 साल का बैन लगा दिया है. बता दें कि ये (Moneytree Research) अगले 3 साल तक कोई निवेश की सलाह नहीं देगी, अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं और किसी एडवाइजर कंपनी के जरिए दांव लगाते हैं तो पहले ये जरूर पढ़ लें. सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने कंपनी और उसके प्रॉपराइटर पर अनधिकृत निवेश की सलाह देने के खिलाफ कार्रवाई की है और दोनों पर 3 साल का बैन लगा दिया है. अब ये कंपनी अगले 3 साल तक किसी को भी निवेश की सलाह (Investment Advisory) नहीं दे सकती है.
अगस्त 2021 में भेजा था कारण बताओ नोटिस
बता दें कि सेबी को इस कंपनी और इसके प्रॉपराइटर के खिलाफ शिकायत मिली थी. जिसके बाद सेबी ने इस मामले में जांच बैठाई और कंपनी और राठौड़ को कारण बताओ नोटिस भेजा. सेबी ने अगस्त 2021 में मनीट्री रिसर्च और राठौड़ को कारण बताओ नोटिस भेजा था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
सेबी के तहत नहीं कराया रजिस्ट्रेशन
इस आदेश में सेबी ने बताया कि इन दोनों नोटिसी ने सेबी (SEBI) के तहत किसी भी तरह का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. बता दें कि कंपनी और राठौड़ ने सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया से रजिस्ट्रेशन किए बिना ही इन्वेस्टमेंट एडवाइजर के तौर पर काम किया और लोगों को निवेश की सलाह दी.
ये भी पढ़ें: Ratan Tata Birthday: मोस्ट फेवरेट बिजनेसमैन रतन टाटा का आज हैप्पी बर्थडे, यहां पढ़िए उनके 6 Inspirational Quotes
सेबी ने अपने आदेश में बताया कि इस तरह की हरकत IA (Investment Adviser) के नियमों के खिलाफ है. बिना परमिशन के निवेश की सलाह देने के दौरान कंपनी और राठौड़ ने जून 2017 से लेकर नवंबर 2018 के बीच 41.07 लाख रुपए कमाए. शुक्रवार को सेबी ने ये आदेश जारी किया था.
3 महीने में वापस करें पैसा
सेबी ने अपने आदेश में बताया है कि कंपनी और उसके प्रॉपराइटर राठौड़ को अगले 3 महीने में निवेशकों का पैसा वापस करना है. इसके अलावा सेबी ने कंपनी और राठौड़ को सिक्योरिटी मार्केट से बैन कर दिया है. सेबी ने अगले 3 साल या निवेशकों के पैसे लौटाने, जो भी बाद में हो तक मनीट्रि रिसर्च और राठौड़ पर बैन लगाया है.
11:07 AM IST